onion
onion

आलू से राहत, लेकिन onion ने बढाई मुश्किलें

नया आलू-onion मंडियों में आने के बाद ऐसी उम्मीदें लगाई जा रही थी कि लोगों को सब्जियों की महंगाई से राहत मिलेगी लेकिन प्याज के लगातार बढ़ते दामों से ऐसा संभव नहीं लग रहा है। आलू तो अपने सहीं दाम पर आ गया है लेकिन onion की कीमत में लगातार उछाल आ रहा है। पचास रूपए की कीमत वाला आलू इस समय 10 से 15 रूपए प्रति किलो बिक रहा है जबकि प्याज पिछले 5 दिनों में 20 रूपए महंगा हो गया है। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार एक फरवरी की तुलना में जयपुर में प्याज की कीमत 25 रुपये से बढ़कर 45 रुपये हो गई है।

‘Makhane Ka Raita’ बढ़ा देगा आपके खाने का स्वाद

ऐसे में onion की कीमत में 15 रूपए प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा मुंबई, दिल्ली, मुजफ्फरपुर सहित देश के कई शहरों में प्याज के रेट में एक रुपये से लेकर 20 रुपये तक का उछाल इन पांच दिनों में आया है। हालांकि रायगंज, इंफाल, श्रीनगर, नागपुर और कानपुर जैसे शहरों में onion एक से 10 रुपये तक सस्ता भी हुआ है।

देश के अधिकतर शहरों में शुक्रवार को onion की कीमत 20 से 60 रुपये के बीच थी, लेकिन ज्यादातर शहरों में इसकी 50 रूपए के पार बिक्री हो रही है। मुंबई में एक जनवरी को प्याज की कीमत 44 रुपया थी, जो अब बढ़कर 54 रुपये हो गई है।

AB STAR NEWS  के  ऐप को डाउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम  और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है