आजकल Bollywood से ज़्यादा साउथ और हॉलीवुड की फ़िल्में ज़्यादा पसंद की जा रही हैं। हॉलीवुड में ऐसे कई फ्रैंचाइजीस हैं, जिनकी न सिर्फ तगड़ी फैन फॉलोइंग है, बल्कि दर्शक उनके अगले पार्ट्स का बेसब्री से इंतज़ार भी करते हैं। ऐसी ही एक फिल्म फ्रैंचाइजी ‘मिशन इम्पॉसिबल’ (Mission Impossible) है, जिसके 6 पार्ट्स अभी तक रिलीज़ हो चुके हैं और सभी हिट साबित हुए थे।
फिल्म Mission Impossible के 7वें पार्ट के लिए दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट है और बीते लंबे वक्त से इसका इंतज़ार हो रहा है। ऐसे में अब आखिरकार मिशन इम्पॉसिबल के सातवें पार्ट ‘मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन’ का ऑफिशियल पोस्टर रिलीज़ हो गया है। जिस में एक बार फिर Tom Cruise एक्शन अवतार में दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
‘मिशन इम्पॉसिबल डेड रेकनिंग पार्ट वन’ का पोस्टर एक्साइटिड करने वाला है। पोस्टर में दिख रहा है कि पहाड़ों के बीच किसी ऊंचे पहाड़ से बाइक के साथ टॉम क्रूज ने छलांग लगा दी है और बाइक छोड़ दी है। वहीं टॉम के बैग को देख लग रहा है कि वो पैराशूट है और ये फिल्म का एक बेहतरीन एक्शन सीन हो सकता है। गौरतलब है कि फिल्म के 7वें पार्ट को दो हिस्सों में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म का पहला पार्ट 2023 में रिलीज़ होगा, जबकि दूसरा पार्ट 2024 में रिलीज़ होगा।
Mission Impossible के पोस्टर के साथ ही कैप्शन में इस बात की जानकारी दी गई है कि फिल्म जुलाई 2023 में रिलीज होगी। वहीं फिल्म सिर्फ इंग्लिश नहीं बल्कि हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी। फिल्म में टॉम क्रूज, ईथन हंट का किरदार निभाते हैं, जो हर बार एक ऐसे मिशन को पूरा करता है, जो करीब करीब इम्पॉसिबल होता है।
यह भी पढ़ें – अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी में Suhana Khan ने पहनी मां गौरी की साड़ी!
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है