मऊ को 136.25 करोड़ की योजनाओं की सौगात
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव नजदीक हैं। पंचायत चुनाव के बाद साल 2022 में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। लिहाजा सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। अलग-अलग जिलों का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज सीएम योगी वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ पहले मऊ जिले का दौरा करेंगे और फिर वाराणसी जाएंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम
- 11 बजकर 55 मिनट पर पुलिस लाइन परिसर पहुंचेंगे
- 12 बजे कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे
- डेढ़ बजे से तीन बजे तक पार्टी पदाधिकारियों के अलावा सांसदों और विधायकों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे
- 3 बजे सीएम योगी वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे
- 4 बजे वाराणसी के सर्किट हाउस में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे
- मंडलीय समीक्षा बैठक में सरकारी योजनाओं की प्रगति का अवलोकन करेंगे
- मुख्यमंत्री वाराणसी मंडल में कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे
मऊ को 136.25 करोड़ की योजनाओं की सौगात
सीएम योगी आदित्यनाथ मऊ में 27 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इन 27 योजनाओं पर 136.35 करोड़ रूपये खर्च होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के दौरान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी सौंपेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ इस दौरान जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है