जानिए, राबड़ी देवी ने किसे कहा ‘धृतराष्ट्र’ ?
बिहार विधानसभा में मंगलवार को खूब हंगामा देखने को मिला। जिसके बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया है। राबड़ी देवी ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए बिहार विधानसभा में हुए हंगामे की तुलना महाभारत से कर दी है।
राबड़ी देवी ने ट्वीट में लिखा विधानसभा में महिला विधायकों का चीरहरण होता रहा। सरेआम उनकी साड़ी को खोला गया। अवर्णीय तरीके से बदसलूकी की गई और नंगई की पराकाष्ठा पार कर चुके नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बनकर देखते रहे। सत्ता आनी-जानी है लेकिन इतिहास तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा’
मॉल, सिनेमा हॉल और मेट्रो में तेज़ी से लोगों को अपनी…
बिहार विधानसभा में हुए हंगामे को लेकर विपक्षी पार्टियों ने साझा बयान जारी कर निंदा की है। साझा बयान में पार्टियों ने कहा है कि ये एक असंवैधानिक विधेयक है और ये विधेयक पुलिस को सशस्त्र नागरिक सेना में बदल देगा। जो सच बोलने की हिम्मत रखने वाले अकादमियों, पत्रकारों, सोशल वर्कर्स और विपक्षी पार्टियों को बोलने से रोकने का काम करेगा
दरअसल मंगलवार को आरजेडी नेताओं ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 का विरोध किया था और इस विधेयक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। कुछ विपक्षी नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष को उनके कक्ष से बाहर जाने से रोका था जिसके बाद पुलिसकर्मी विधायकों को बाहर निकालने के लिए परिसर में पहुंचे थे
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है