बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीम लालू प्रसाद यादव लंबे समय से बीमार हैं और दिल्ली एम्स में भर्ती है। चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की रिहाई की मांग जोर पकड़ रही हैं। इस बीच, तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की रिहाई के लिए मुहिम शुरू कर दी हैं। इसके तहत राष्ट्रपति को पत्र लिखकर लालू प्रसाद यादव को रिहा किए जाने की मांग की जा रहीं हैं। तेज प्रताप यादव ने मुहिम शुरू करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक पोस्ट कार्ड जारी किया हैं। साथ ही साथ उन्होंने लोगो से भी अपील की हैं की वो लालू प्रसाद की रिहाई के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखें।
चारा घोटाले में सज़ायाफ्ता लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई टली
तेजप्रताप ने ट्वीट करके लिखा जिन्होंने हमे ताकत दी हैं आज वक्त है उनके लिए ताकत बनने की ,एक मुहीम से जुड़े और अपने नेता की आजादी की अपील के लिए खड़े हो जाये। इतने समय में यह पहली बार हैं जब लालू यादव की रिहाई के लिए उनके बेटे और लोगो ने यह अपील शरू की हैं। तेजप्रताप के इस ट्वीट के बाद देश भर से लालू यादव की रिहाई के लिए पत्रक भेजे जा रहे हैं। पटना rjd दफ्तर में इस मुहिम को शुरू करते हुए खुद तेजप्रताप ने राष्ट्रपति के लिए एक पत्र लिखा। तेज प्रताप ने कहा की मेरे पिता कई दिनों से जेल में बिमार हैं , और आज जब उन्हें जरुरत हैं हमारी तो मैं तब तक ये मुहीम चलाऊंगा जबतक मेरे पिता की आजादी की मुहिम पूरी ना हो जाये। चाहे इस बीच मेरी जान ही क्यू न चली जाये।
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं