आज Bollywood ने एक ऐसी शख़्सियत को खो दिया है जो न सिर्फ फिल्मों में बल्कि अपने अच्छे व्यवहार के लिए भी पहचाने जाते थे। दिग्गज अभिनेता Dilip Kumar का 98 साल की उम्र में बुधवार सुबह निधन हो गया है।  Dilip Kumar को काफी समय से सांस लेने में दिक्कत थी और उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में आखिरी सांस ली। Dilip Kumar के निधन के बाद पीएम मोदी समेत देश के कई बड़े राजनेताओं ने शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

पीएम Narendra Modi ने दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो से फोन पर बात की और इस दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाया। PM Modi ने करीब दस मिनट तक सायरा बानो से बात की।

PM Modi ने ट्वीट कर Dilip Kumar  के निधन पर शोक जताया। उन्होंने लिखा, ‘दिलीप कुमार जी को एक सिनेमाई किंवदंती के रूप में याद किया जाएगा। उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण पीढ़ियों के दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए थे। उनका जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना। श्रद्धांजलि।’

राष्ट्रपति के साथ ही कई बड़े नेताओं ने भी ट्वीट कर जताया शोक

यह भी पढ़ें: नहीं रहे Dilip Kumar, सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे श्रद्धांजलि

AB STAR NEWS  के  ऐप को डाउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम  और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है