Noida में चौराहों पर बस एक बटन दबाते ही आपके पास पहुंचेगी Police और Ambulance

0
203

मुसीबत के वक़्त इतना भी टाइम नहीं होता की किसी को फ़ोन करके कुछ बता सकें। अगर कोई एक्सीडेंट हो जाता है तो सबसे पहले दिमाग में आता है कि किसी तरह हॉस्पिटल पहुंच जाएं, या फिर पुलिस को इन्फॉर्म कर दें। कभी कभी नंबर न मिलने से भी परेशानी होती है। अब Noida में सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। यहां के चौराहों पर SOS (save over soul) बॉक्स लगाए जा रहे हैं। इनमें हेल्प का बटन दबाते ही आपके पास Ambulance और Noida Police पहुंच जाएगी।

ज़रा सोच कर देखिए कि सिर्फ एक हेल्प का बटन दबाते ही आपके पास Ambulance और Noida Police पहुंच जाएगी। लिहाज़ा अब आपातकालीन नम्बर मिलाने का झंझट खत्म हो गया। Noida Authority की CEO रितु माहेश्वरी ने कहा है कि जल्द ही Noida की सभी प्रमुख लोकेशन SOS सिस्टम से लैस कर दी जाएंगी। फिलहाल Noida की 76 लोकेशन पर SOS सिस्टम लगा दिया गया है। जल्द ही अन्य चौराहों और स्थानों पर SOS सिस्टम लगा दिया जाएगा। यह सिस्टम दुर्घटना में घायलों और महिला सुरक्षा के लिए बेहद कारगर साबित होगा। यह सिस्टम ऐसी जगह लगाया जा रहा है, जहां पर भीड़भाड़ ज़्यादा रहती है।

जानें, SOS सिस्टम से क्या होगा फायदा

  • Noida के 76 लोकेशन में लगाए गए SOS बॉक्स
  • महिला सुरक्षा के लिए अहम हैं SOS बॉक्स
  • सेवा के लिए नंबर मिलाने का झंझट खत्म
  • आपात कालीन सेवाओं को लिए नम्बर मिलाने का झंझट खत्म
  • SOS बॉक्स जीपीएस सिस्टम से भी हैं लैस
  • बटन दबाते ही कंट्रोल रूप पहुंचेगा मैसेज
  • पीड़ित की लोकेशन भी हो जाएगी ट्रेस
  • घायल हैं तो Ambulance भी मौके पर पहुँचेगी
  • मुसीबत में हैं तो सुरक्षा के लिये पुलिस भी पहुंचेगी

जानें, कैसे काम करता है SOS सिस्टम

बॉक्स पर इमरजेंसी हेल्प का बटन होता है, जिसे जरूरतमंद पुश कर सकते हैं। इससे कंट्रोल रूम में कॉल लग जाती है। कंट्रोल रूम से आपसे समस्या पूछी जाती है। जीपीएस सिस्टम से लोकेशन ट्रेस कर उसी जगह पर पेट्रोलिंग पुलिस वाहन या Ambulance पहुंच जाती है।

यह भी पढ़ें – Tennis को अलविदा कहने वाली हैं Sania Mirza, अब करेंगी ये काम

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है