बिना नाम लिए PM Modi ने लोकसभा में चलाए शब्दबाण

0
216

लोकसभा में इस वक़्त सवाल जवाब का दौर चल रहा है। एक तरफ कांग्रेस के सवाल थे तो अब जवाब देने PM Narendra Modi भी आगे आ गए। तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नहीं है, कमाल है कि तुम्हें यकीन नहीं है। PM Narendra Modi ने यह शेर पढ़ते हुए लोकसभा में कांग्रेस पर हमला बोला। पूरी फॉर्म में दिखे PM Modi ने कभी शेर पढ़े तो कभी कहानियां सुनाकर कांग्रेस और Rahul Gandhi पर खूब शब्दबाण छोड़े।

Rahul Gandhi ने मंगलवार को मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए थे, जिनका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोगों ने अपनी प्रवृत्ति के अनुसार ही बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कल देखा रहा था कि कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा ईकोसिस्टम और समर्थक उछल रहे थे। खुश होकर कहने लगे कि ये हुई न बात। इनका यह हाल है- ये कह-कह के हम दिल को बहला रहे हैं, वे अब चल चुके हैं। वे अब आ रहे हैं।

इस दौरान PM Modi ने काका हाथरसी का भी एक शेर पढ़ते हुए विपक्ष पर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उम्मीदों से भरा देश है। लेकिन कुछ लोग यहां निराशा में डूबे हैं। काका हाथरसी ने ऐसे लोगों के बारे में कहा था- आगा पीछा देखकर क्यों होते गमगीन, जैसी जिसकी भावना, वैसा दिखे सीन। यह निराशा भी ऐसे ही नहीं आई है। इसके पीछे कारण है। एक तो जनता का हुक्म और दूसरी वह चीज जो सोने नहीं देती, वह है 2004 से 2014 तक अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो गई थी। इसलिए अब कुछ अच्छा हो रहा है तो निराशा और उभरकर आती है।

एक बार जंगल में दो नौजवान शिकार के लिए गए थे। वे गाड़ी में बंदूक रखकर टहलने लगे। इसी दौरान उन्हें बाघ मिल गया, अब उन्हें लगा कि करें क्या तो उसे लाइसेंस दिखाने लगे। कहने लगे कि मेरे पास बंदूक का लाइसेंस है। इन्होंने भी बेरोजगारी दूर करने के नाम पर कानून ही दिखाया था और पल्ला झाड़ लिया। 2004 से 2014 का दशक आजादी के इतिहास में घोटालों का दशक रहा। यूपीए के वे 10 साल कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत के हर कोने में आतंकवादी हमलों का सिलसिला चलता रहा।

PM Modi ने कहा कि जब दुनिया में तकनीक बदल रही थी, तब इन लोगों ने टूजी घोटाला किया। देश में कॉमनवेल्थ गेम्स हुए और युवाओं के सामने छाने का मौका था। उस दौरान भी इन लोगों ने घोटाला कर दिया। सदी के दूसरे दशक में घोटाले पर घोटाले हुए। इतने आतंकी हमले हुए कि हर जगह यह डर था कि कोई भी अनजान चीज न छुएं। 2008 का आतंकी हमला हुआ और दहशतगर्दों के हौसले बुलंद हो गए।  लोकतंत्र में मैं बहस और चर्चा को जरूरी मानता हूं। लोकतंत्र में आलोचना उसकी मजबूती के लिए है। लोकतंत्र की स्पिरिट के लिए आलोचना एक शुद्धि यज्ञ है। दुर्भाग्य से 9 साल से मैं इंतजार करता रहा, लेकिन आलोचना नहीं बल्कि आरोप ही मिले।

PM Modi ने विपक्ष की एकता पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष का गीत है- मिले सुर मेरा तुम्हारा। यह एकता ईडी की वजह से हो गई है। ईडी की जांच इन लोगों को एक मंच पर ले आई है। कुछ लोग हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की बहुत बात करते हैं। कल भी इसकी बात हुई थी। बीते सालों में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने एक बड़ी स्टडी की है। यह है- द राइज ऐंड डिक्लाइन ऑफ इंडियाज कांग्रेस पार्टी। मुझे विश्वास है कि कांग्रेस की बर्बादी पर और भी बड़ी यूनिवर्सिटीज में अध्ययन होना ही होना है।

PM Modi ने कहा कि पिछली शताब्दी के उत्तरार्ध में मैं भी जम्मू-कश्मीर में यात्रा लेकर चला था। तब आतंकवादियों ने पोस्टर लगाए थे कि हिम्मत है तो यहां आकर तिरंगा फहराओ। मैंने तब जम्मू में भऱी सभा में कहा था कि आतंकवादी कान खोलकर सुन लें, 26 जनवरी को ठीक 11 बजे मैं लाल चौक पहुंचूंगा। फैसला लाल चौक में होगा, किसने अपनी मां का दूध पिया है।

PM Modi ने कहा कि यह पूरी बहस राष्ट्रपति के अभिभाषण पर थी, लेकिन किसी ने भी उस पर बात नहीं की। किसी ने उनके भाषण की आलोचना नहीं की। राष्ट्रपति जी ने कहा था कि कभी देश दुनिया के सामने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए देखता था। आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण को सभी ने स्वीकार किया है। देश के 140 करोड़ लोगों ने राष्ट्रपति के भाषण को सेलिब्रेट किया है।

यह भी पढ़ें – जयराम रमेश का दावा, लोकसभा से हटाया गया Rahul Gandhi के भाषण का कुछ हिस्सा

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है