कोई नौकरी तो कोई कॉलेज जाने के लिए सुबह तैयार होकर Delhi Metro की तरफ दौड़ने लगता है। ज़रा सी देर होने पर Delhi Metro में भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है ऐसे में ज़रा सोचिए आपको Metro के अंदर PM Narendra Modi के दर्शन हो जाएं तो कैसा लगेगा। कई लोगों को तो लगेगा कि ये कोई सपना है क्योंकि PM Modi को मेट्रो से जाने की क्या ज़रूरत है लेकिन ये बिल्कुल सच है कि शुक्रवार (30 जून) को PM Modi ने भी जनता के साथ ही मेट्रो में सफर किया।
दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए PM Modi शुक्रवार की सुबह निकले। इस दौरान उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचने के लिए मेट्रो की सवारी की। भारी सुरक्षा के बीच PM Modi मेट्रो की सवारी करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए रवाना हुए। यहां पहुंचकर PM Modi विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, PM Modi की विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने के दौरान 1 हजार से ज़्यादा अर्धसैनिक बलों और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इस दौरान PM Modi त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। विश्वविद्यालय के अधिकारियों के मुताबिक, पीएम मोदी तीन इमारतों की आधारशिला रखेंगे और कॉफी टेबल बुक्स का एक सेट जारी करेंगे।
पिछले दिनों अमेरिका और मिस्र की यात्रा करने के बाद PM Modi वापस आए हैं। वापस आने के बाद PM Modi ने मध्य प्रदेश का दौरा किया था। अब PM Modi मेट्रो से यात्रा कर दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए निकले हैं। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय की स्थापना के सौ साल पूरे होने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के लिए PM Modi को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
PM Shri @narendramodi interacts with passengers in Delhi Metro during his ride to Delhi University. pic.twitter.com/NHYZlSUrYb
— BJP (@BJP4India) June 30, 2023
अपनी दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए मेट्रो यात्रा के दौरान PM Modi आम यात्रियों से भी बातचीत करते हुए नज़र आए। इस दौरान मेट्रो में यात्रा कर रहे लोगों से PM Modi ने संवाद किया। संवाद के दौरान PM Modi हल्के मूड में नज़र आए और हंसते हुए भी दिखाई दिए। मेट्रो में युवाओं के साथ बातचीत करते हुए PM Modi काफी उत्साहित दिखे।
यह भी पढ़ें – जानें, किस दिन उड़ान भरेगा भारत का ‘Chandrayaan-3’, सुबह की जगह दोपहर का वक़्त किया निर्धारित
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है