देश में कितने भी दावे क्यों न किए जाएं लेकिन असलियत सामने आ ही जाती है। हर बार बारिश का मौसम आते ही सरकार के दावों की पोल खुलने लगती है। बेंगलुरु शहर में मंगलवार (4 अप्रैल) को इतनी बारिश हुई कि करीब 14 फ्लाइट डाइवर्ट करनी पड़ गईं। इसके अलावा जगह-जगह पर जलभराव की वजह से भी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। हाल ही में PM Narendra Modi ने जिस नल्लूरहल्ली Metro Station का उद्घान किया था वह भी जलमग्न हो गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि बीते सप्ताह PM Modi ने बेंगलुरु मेट्रो को दूसरे चरण का उद्घाटन किया था। जिसे जलमग्न होने में कुछ ही वक़्त लगा और मेट्रो स्टेशन की व्यवस्था सबके सामने आ गई।
Bengaluru में जलभराव की ख़बरें सामने आना कोई नई बात नहीं है। पिछले साल बारिश की वजह से भी बेंगलुरु में यातायात की समस्या खड़ी हो गई थी। सड़कों पर पानी भरा था और लोग ट्रैक्टर से ऑफिस जाने को मजबूर थे। सरकार ने इसके लिए जांच के आदेश दिए थे और फिर कदम भी उठाए थे। लेकिन एक दिन की बारिश में यह स्थिति है तो जाहिर सी बात है कि इंतज़ाम नाकाफी हैं और बारिश के दिनों में फिर से समस्याएं खड़ी होंगी।
इस Metro Station पर पानी भरने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। मेट्रो के जरिए यात्रा करने वालों को भी जलभराव की वजह से काफी मशक्कत करनी पड़ी। सोशल मीडिया पर लोग व्यवस्था का मज़ाक भी उड़ा रहे थे। लोगों ने प्लेटफॉर्म और टिकट काउंटर के पास की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए। एक यूजर ने कहा, अप्रैल में यह हाल है तो बारिश के समय में क्या होगा? क्या बिना पूरा काम हुए ही दो मिनट की हेडलाइन के लिए Metro Station का उद्घाटन कर दिया गया था?
यह भी पढ़ें – Mulayam Singh Yadav को दिया जाएगा ‘पद्म विभूषण’ सम्मान, Akhilesh Yadav करेंगे ग्रहण
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है