साल 2022 का आख़िरी महीना चल रहा है। पूरे साल महंगाई की मार से जनता परेशान रही और अब साल के आख़िरी दिनों में एक बार फिर आम-आदमी को ज़ोर का झटका लगा है। आज से CNG की कीमतों में इज़ाफ़ा हो रहा है। Indraprastha Gas Limited की तरफ से सीएनजी प्राइस (CNG Rates) बढ़ाए गए हैं। जिसका असर Delhi-NCR (Delhi-NCR CNG Prices) में पड़ेगा।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की तरफ से किए गए इजाफे के बाद दिल्ली में एक किलोग्राम सीएनजी का भाव बढ़कर 79.56 रुपये हो गया है। वहीं, अगर आप नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में रहते हैं तो वहां अब CNG 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिलेगा। गुरुग्राम में CNG का भाव आज से 87.89 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।
जानें, किस शहर में क्या है CNG का रेट
- दिल्ली – ₹79.56 किलोग्राम
- नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद – ₹82.12 किलोग्राम
- गुरुग्राम – ₹87.89 किलोग्राम
- रेवाड़ी- ₹89.57 किलोग्राम
- करनाल और कैथल – ₹88.22 प्रति किलोग्राम
- शामली, मुजफ्फरनगर और मेरठ के कुछ हिस्सों में – ₹86.79 किलोग्राम
- अजमेर, पाली, राजसमंद – ₹89.83 प्रति किलोग्राम
- कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में पुरानी कीमतें ही बरकरार हैं।
यह भी पढ़ें – Train में कुछ इस तरह बैठे Sonu Sood, Railway Police लगा दी क्लास
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है