लोगों को लगाया जा रहा है चूना, डोर-टू-डोर डिलीवरी में Cylinder में कम मिल रही Gas

0
218

वक़्त बदल रहा है साथ ही लोगों के पास वक़्त की कमी भी होती जा रही है हर इंसान सोचता है कि कम वक़्त में ही सब काम हो जाएं। इसी बात का फ़ायदा उठाते है कुछ लोग। रसोई गैस Cylinder की डोर-टू-डोर डिलीवरी में उपभोक्ताओं को चूना लगाया जा रहा है। डिलीवरी देने आ रहे एजेंसी के कर्मचारी बिना तौले सिलेंडर दे रहे हैं।

रसोई गैस सिलेंडर की ऑनलाइन सर्विस शुरू होने के बाद अधिकतर लोग सहूलियत के लिए डोर-डू-डोर सर्विस से ही सिलेंडर मंगवाते हैं। बुकिंग के एक-दो दिन में एजेंसी की ओर से Cylinder डिलीवर कर दिया जाता है। जब घर के दरवाजे तक गैस पहुंचती है तो लोग इसका कम ही ख्याल रखते हैं कि सिलेंडर में पर्याप्त गैस है भी या नहीं। बता दें कि डिलीवरी देने आ रहे एजेंसी के कर्मचारी बिना तौले सिलेंडर दे जाते हैं। कई बार डिलीवरी के समय उनके पास तौल कांटा नहीं होता। जबकि, नियमानुसार एजेंसी को तौलकर ही उपभोक्ताओं को सिलेंडर देना होता है।

इसका मुख्य कारण यह भी है कि एजेंसी के कर्मचारी अपने साथ तौल कांटा लेकर नहीं आते। यदि होता भी है तो वो वाहनों में पड़ा रहता है। नियमानुसार, तौल कांटा रखना जरूरी है। आरोप लगाया कि Cylinder में गैस कम होती है, इसलिए डिलीवरी वाले तौल कांटा साथ नहीं रखते। 1122 रुपये है एक Cylinder की कीमत दून में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1122 रुपये है। इसका वजन 14.2 किलोग्राम होता है। यानी एक सिलेंडर में एक किलो गैस की कीमत लगभग 80 रुपये है।

यदि Cylinder में 500 ग्राम गैस भी कम निकलती है तो उसकी कीमत तकरीबन चालीस रुपये बनती है। ऐसे में यदि दस सिलेंडर से 500 ग्राम गैस निकाली जाए तो इसकी कीमत चार सौ रुपये बनती है। लिहाजा, उपभोक्ताओं के लिए जरूरी है कि वो सिलेंडर तोलकर ही लें।

ध्यान रहे कि गैस एजेंसियों की ओर से डिलीवरी देने वालों को सिलेंडर तौलने और जांचने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। लेकिन, यदि कोई लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाती है। उपभोक्ता ऐसे मामलों में आईओसी से शिकायत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – पूरे कैबिनेट के साथ CM Yogi ने देखी ‘The Kerala Story’

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है