Paush Purnima 2023 : कल मनाई जाएगी पौष पूर्णिमा,श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी

0
273

एक तरफ कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं और बहुत से लोग नहाने के बारे में सोचना भी नहीं चाहते वहीं जब Paush Purnima की बात आती है तो हर इंसान आस्था की डुबकी लगाने से पीछे नहीं हटता। कल (6 जनवरी) Paush Purnima सवार्थसिद्धि योग में मनाई जाएगी। इसके साथ ही तीर्थराज प्रयाग में गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम पर हर साल लगने वाला दुनिया के सबसे बड़े माघ मेला में Paush Purnima के स्नान पर्व के साथ छह जनवरी से शुरू हो रहा है।

मेले के दौरान Paush Purnima, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, माघ पूर्णिमा के साथ 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व तक कुल पांच स्नान पर्व होंगे। मेले में कल्पवास करने और आस्था की डुबकी लगाने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या है। गंगा किनारे संगम तट पर कल्पवास की प्रथा सदियो पुरानी है। करीब 43 दिन के लिए लोग यहां आकर रहते हैं, भजन कीर्तन करते हैं और तीन बार गंगा स्नान करते हैं। एक माह तक चलने वाले कल्पवास के दौरान कल्पवासी को जमीन पर सोना पड़ता है। इस दौरान एक समय का आहार या निराहार भी रह सकते हैं।

धार्मिक मान्यता के मुताबिक, माघ मास में सभी तीर्थों को अपने राजा से मिलने प्रयागराज आना पड़ता है। गंगा-यमुना और सरस्वती के पावन संगम में सभी तीर्थ और जुड़े देवता स्नान करके धन्य हो जाते हैं। कहते हैं कि कल्पवास के दौरान स्नान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

यह भी पढ़ें – Deepika Padukone के बर्थडे पर किंग ख़ान ने इस अंदाज़ में किया विश

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है