भारत देश को एक दम विदेश जैसा बनाने में सभी लगे हैं यही वजह है कि अब Railway Station पहले की तरह नहीं रहे। एयरपोर्ट की तरह यहां LED Screen लगाई गई हैं जिससे यात्री बोर न हों। बड़ी बड़ी LED Screen पर कुछ भी चलता है तो अच्छा भी लगता है। लेकिन कभी कभी कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देखकर हर इंसान हैरान हो जाता है। कुछ ऐसा ही बिहार के पटना Railway Station पर भी देखने को मिला।
बिहार के पटना Railway Station पर लगे टीवी Screen पर रविवार सुबह करीब 9:30 बजे अश्लील फिल्म चलने लगी। इस पर नज़र पड़ते ही Railway Station पर मौजूद सैकड़ों लोग झेंप गए। इस घटना ने लोगों को शर्मसार कर दिया। बहुत से लोग यहां पर अपने परिवार वालों के साथ मौजूद थे। उन्हें कुछ समझ नहीं आया कि आखिर ये क्या हो रहा है और ऐसी स्थिति में किया क्या जाए। लोग इधर-उधर अपनी नजरें चुराने लगे। बताया जा रहा है कि जंक्शन पर महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे।
इस मामले को लेकर सोमवार को बिहार विधानसभा में भी हंगामा हुआ। बीजेपी ने रेलवे प्रशासन पर इसका ठिकरा फोड़ा। भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने कहा कि प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए बिहार में योगी मॉडल लागू करने की मांग कर दी। इस पर नीतीश सरकार ने आपत्ति जताई है। राज्य सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने पटना जंक्शन की घटना पर कहा कि केंद्र सरकार बिहार को बदनाम करने में लगी है। रेल प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर तत्काल संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
रिपोर्ट के मुताबिक, पटना जंक्शन पर लगी LED स्क्रीन पर पॉर्न वीडियो जिस समय चली, तब वहां पर भारी भीड़ थी। बहुत से लोग अपने परिवार वालों के साथ आए थे जो अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर हुई। निश्चित तौर पर इस वाकये ने मौके पर मौजूद लोगों को शर्म से पानी-पानी कर दिया। टीवी स्क्रीन पर अश्लील फिल्म का प्रसारण करीब 3 मिनट तक होता रहा है। लोगों को इस बात पर भी हैरानी हुई कि आखिर इसे बंद कराने में इतना अधिक वक़्त क्यों लग गया।
कई यात्री इस घटना को लेकर आक्रोशित हो गए। कहा जा रहा है कि यात्रियों ने ही इसकी सूचना जीआरपी व आरपीएफ को दी। मामले की जानकारी मिलते ही रेलकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। आरपीएफ ने तत्काल संबंधित एजेंसी को फोन किया और अश्लील फिल्म के चलाए जाने की सूचना दी। इसके बाद स्क्रीन पर इसका प्रसारण बंद हुआ। बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी मिलने पर एजेंसी के कुछ कर्मचारी मौके से भाग गए। इस बीच, रेलवे के वाणिज्य विभाग की ओर से संबंधित एजेंसी दत्ता कम्युनिकेशन के खिलाफ आरपीएफ पोस्ट में FIR दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें – Chaitra Navratri 2023: कल से भक्त रखेंगे पहला व्रत, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है