हो जाएं सावधान, Dogs में फैल रहा ‘Parvo’ Virus

0
374

आपने भी अगर घर में Dog पाला हुआ है तो उसपर नज़र रखें Corona virus की ही तरह अब ‘Parvo’ Virus आ गया है। Parvo Virus Dogs को अपनी चपेट में ले रहा है। राजस्थान के उदयपुर और उसके आसपास के इलाकों में Corona की तरह Dogs में ‘Parvo’ Virus बहुत तेज़ी से फैल रहा है।

Dogs के शरीर में यह Virus आमाशय व आंत को संक्रमित कर रहा है। इससे Dogs का खाना पीना छूट रहा है और भूख से Dogs मर रहे हैं। Dog लवर्स इसको लेकर चिंतित हैं। पशु चिकित्सकों के मुताबिक,अब तक जांच में जो सामने आया है कि उससे अच्छी बात यह है कि यह Virus सिर्फ Dogs को ही संक्रमित कर रहा है। बाकी सभी जानवर जैसे बैल, बकरी, गाय, घोड़ा और ऊंट पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उदयपुर में चेतक सर्किल स्थित सबसे बड़े पशु चिकित्सालय में डॉ. संजय जैन बताते हैं कि 15 मार्च के बाद अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले Dogs की तादाद अचानक छह गुना तक बढ़ गई है। गली के कुछ Dogs को डॉग लवर्स ला रहे हैं लेकिन इलाज नहीं मिल पाने के कारण लावारिस Dogs का मरना स्वाभाविक है।

जानें ‘Parvo’ Virus के लक्षण

  • Parvo Virus से संक्रमित होने वाले Dogs को पहले बुखार आता है।
  • आमाशय व आंत में संक्रमण फैलने से खाना पीना बंद कर देते हैं।
  • Dogs को लगातार उल्टी व दस्त होते हैं।
  • उल्टी में खून भी निकलने लगता है।

यह भी पढ़ें – 100 दिन में 10 हजार नौकरियां देगी UP सरकार: CM Yogi

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है