जयराम रमेश का दावा, लोकसभा से हटाया गया Rahul Gandhi के भाषण का कुछ हिस्सा

0
287

कई बार जो दिखता है वो पूरा सच नहीं होता ये बात हर इंसान को समझनी चाहिए। इस वक़्त Adani समूह को लेकर बजट सत्र के दौरान संसद का माहौल गरमाया हुआ है। इसी बीच बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बड़ा दावा कर दिया है। उनका कहना है कि Adani मामले को लेकर दिए गए वायनाड सांसद Rahul Gandhi के भाषण को हटाया गया है। इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के बयान को भी हटाने की बात की जा रही है।

Rahul Gandhi ने PM Narendra Modi पर मंगलवार को सीधा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार की घरेलू, विदेश एवं सामरिक नीतियां और विकास कार्यक्रम उद्योगपति Gautam Adani को लाभ पहुंचाने के लिए बनाये जा रहे हैं जिसका वैश्विक शोध होना चाहिए तथा श्री मोदी को राजनीति एवं कारोबार के इस अनोखे रिश्ते के लिए ‘गोल्ड मैडेल’ दिया जाना चाहिए।

विपक्ष हिंडनबर्ग की तरफ से लगाए गए आरोपों पर जांच की मांग कर रहा है। विपक्षी दलों का आरोप है कि अडानी समूह के शेयरों में आई मंदी ‘मेगा स्कैम’ है, जिसमें आम आदमी का पैसा लगा हुआ है, क्योंकि LIC और SBI ने उनमें निवेश किया है। साथ ही संसद में सरकार से इस मामले पर जवाब देने और अब तक क्या कार्रवाई की गई इस पर जानकारी मांगी जा रही है।

राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लागए हैं कि सरकार बेरोजगारी के बाद भी Adani जैसे निजी क्षेत्र में पैसा लगा रही है। उन्होंने कहा, ‘गवर्नमेंट और पब्लिक सेक्टर में 30 लाख नौकरियां हैं…। सरकार क्यों उन्हें नहीं भर रही ह? आप प्राइवेट सेक्टर में पैसा भेज रहे हैं।’

Jairam Ramesh ने ट्वीट किया, ‘पीएम से जुड़े अडानी महामेगास्कैम पर राहुल गांधी की टिप्पणी को हटाने के साथ ही लोकसभा में लोकतंत्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया। ओम शांति।’ राहुल ने संसद में अपने लंबे भाषण में अडानी समूह को लेकर आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट के चलते जमकर घेरा था। साथ ही उन्होंने PM Narendra Modi और गुजरात से भी कारोबारी के तारों का जिक्र किया था।

यह भी पढ़ें – Sidharth Kiara Wedding: शादी के बाद सामने आई Kiara Advani और Sidharth की पहली तस्वीर

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है