Parineeti Chopra ने पोस्ट की सगाई की तस्वीरें, बेटी की सगाई पर रोते नज़र आए पिता 

0
205

हाल ही में Bollywood एक्ट्रेस Parineeti Chopra और आम आदमी पार्टी के नेता Raghav Chadha की सगाई हुई है। Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने अपनी सगाई की कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों पर उनके फैन्स का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस बीच एक फोटो ऐसी भी दिखी जिसमें परिणीति के पापा आंख पोंछते नज़र आ रहे हैं।

Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने पूरे रीति-रिवाज के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाया। बता दें कि 13 मई को दोनों की सगाई थी। उन्होंने अपने फोटोज के साथ रिश्ते की घोषणा की थी। इसके बाद से उनके कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। अब Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने कुछ और फोटोज शेयर की हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @parineetichopra

परिणीति ने अरदास की तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह आइवरी कपड़ों में राघव चड्ढा के साथ दिख रही हैं। एक फोटो में परिणीति के पीछे दिख रहे उनके पिता सिर पर रखे रुमाल से अपनी आंख पोंछ रहे हैं। इस फोटो पर परिणीति के भाई शिवांग ने कमेंट किया है, इस फोटो के हाइलाइट एक साधारण पिता हैं जिनकी आंखें नम हो गई हैं। कई लोगों ने परिणीति के पापा की इस फोटो को खूबसरत बताया है।

यह भी पढ़ें – Delhi में महिलाओं को देखकर Bus नहीं रोकते ड्राइवर, CM Kejriwal ने लगाई फटकार

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है