एक गरीब आदमी जितनी सादगी से शादी करता है वहीं एक अमीर इंसान शादी को जश्न की तरह मनाता है। इस वक़्त Bollywood एक्ट्रेस Parineeti Chopra और आम आदमी पार्टी के नेता Raghav Chadha की शादी को लेकर चर्चा है। Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने अपनी शादी का वेन्यू फाइनल कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगे।
पिछले महीने धूमधाम से सगाई करने के बाद से ही Parineeti Chopra और Raghav Chadha राजस्थान के विभिन्न स्थानों पर जाकर अपने शादी का वेन्यू तय करने में लगे हुए थे। कई रिसॉर्ट्स के ओनर्स और टूरिज्म डिपार्टमेंट के अधिकारियों से बात करने के बाद अब उन्होंने अपना फाइनल डिसीजन ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि Parineeti Chopra और Raghav Chadha को उदयपुर का ‘द ओबेरॉय उदयविलास’ काफी पसंद आया है और वह जल्द ही उनके साथ डील लॉक करने वाले हैं।
‘द ओबेरॉय उदयविलास’ पिछोला झील के तट पर स्थित है। इस लग्ज़री रिसॉर्ट में हरे-भरे लॉन, मेवाड़ स्टाइल में बना आंगन, फव्वारे, आलीशान लग्ज़री सुइट के साथ बहुत सारी खास चीज़ें हैं। बता दें कि Parineeti Chopra और Raghav Chadha से पहले कई सारे सेलेब्स की शादी राजस्थान में हो चुकी है।
यह भी पढ़ें – Kajol ने बताई Social Media से ब्रेक लेने की वजह, सच्चाई जान कर भड़के लोग
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है