हेल्दी ब्रेकफास्ट करना है तो खाएं ‘Paneer Palak Kathi Roll’

0
1250

रात भर सोने के बाद इंसान सुबह देर से नाश्ता करता है लेकिन ये नाश्ता सभी के लिए बहुत ज़रूरी होता है इसलिए ये नाश्ता हेल्दी होना चाहिए। ‘Paneer Palak Kathi Roll’ खाने में जितने टेस्टी होते हैं, उतना ही इनमें पोषण भी होता है। बच्चों और बड़ों दोनों के लिए यह वीकेंड का बेहतरीन हेल्दी नाश्ता हो सकता है। परीक्षा के दिनों में भी यह बच्चों के लिए हेल्दी खाने का अच्छा विकल्प भी हो सकता है। इसे खाने से उनमें एनर्जी बनी रहेगी और पेट भी भरेगा।

सामग्री

  • आटा 1 कप
  • पालक प्यूरी 1/2 कप
  • बारीक कटी मिर्च 3
  • जीरा पाउडर 1/2 चम्मच
  • नमक स्वादानुसार
  • तेल आवश्यकतानुसार
  • कद्दूकस किया पनीर 150 ग्राम
  • बारीक कटा लहसुन 5 कलियां
  • बारीक कटा प्याज 1
  • बारीक कटी धनिया पत्ती – 4 चम्मच
  • बारीक कटा टमाटर 1
  • लाल मिर्च पाउडर 1 चम्मच
  • गरम मसाला पाउडर 2 चम्मच
  • हल्दी पाउडर 1/2 चम्मच
  • मस्टर्ड सॉस 4 चम्मच
  • टोमैटो पास्ता सॉस 4 चम्मच

इस तरह बनाएं ‘Paneer Palak Kathi Roll’

  1. पालक की प्यूरी तैयार करते वक्त उसमें मिर्च भी डाल दें।
  2. बरतन में आटा, पालक प्यूरी, जीरा पाउडर और नमक डालकर मिलाएं और आटे को गूंद लें।
  3. जरूरत पड़े तो आटा गूंदने के लिए थोड़े पानी का भी इस्तेमाल करें। सबसे अंत में एक चम्मच रिफाइंड Oil डालें।
  4. आटे को और अच्छी तरह से गूंद लें। गूंदे हुए आटे को चार हिस्सों में बांट लें।
  5. Nonstick Pan गर्म करें।
  6. आटे की लोई से गोल रोटी बेल लें और उसे पैन में डालकर सेंक लें।
  7. हल्का-सा घी लगाएं। जब परांठा ब्राउन होने लगे, तो परांठे को पैन से निकाल लें।
  8. चारों परांठे ऐसे ही बना लें।
  9. अब पनीर भुर्जी बनाएं। भुर्जी बनाने के लिए सभी सामग्री को एक बाउल में डालकर मिलाएं।
  10. तैयार परांठे पर पहले एक-एक चम्मच सॉस फैलाएं। उसके ऊपर भुर्जी मिश्रण डालें।
  11. परांठे को रोल करें और Paneer Palak Kathi Roll सर्व करें।

यह भी पढ़ें – इस ट्रिक से बनाएंगे ‘Tandoori Malai Chaap’ तो सभी करेंगे तारीफ 

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है