Palak Tiwari ने खोले Salman Khan के राज़, सेट पर लड़कियों के कपड़े पहनने के लिए बनी हुई थी गाइडलाइन

0
259

Bollywood के बारें में सभी को लगता है कि यहां एक जगमगाती हुई लाइफ है जो कि सच भी है वहीं आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो इस जगमगाती लाइफ का हिस्सा होते हुए भी अपने उसूल के पक्के हैं। इन्हीं लोगों में नाम शामिल है एक्टर Salman Khan का। श्वेता तिवारी की बेटी Palak Tiwari ने Salman Khan के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है। Palak Tiwari ने बताया कि सलमान ने सेट पर लड़कियों के कपड़े पहनने की एक गाइडलाइन बना रखी थी। उन्हें डीप नेकलाइन पहनना मना था। पलक ने इसकी वजह भी बताई।

Palak Tiwari अपने फिल्मी डेब्यू से पहले ही चर्चाओं में आ चुकी हैं। वह Salman Khan की फिल्म ‘Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan’ से एक्टिंग में कदम रख रही हैं। पलक ने महेश मांजरेकर की फिल्म अंतिम में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। फिल्म में Salman Khan भी थे। बता दें कि फिल्म किसी का भाई किसी की जान रिलीज़ हो चुकी है। सिद्धार्थ कनन के शो पर पलक ने बताया कि अंतिम के सेट पर लड़कियों के लिए कपड़े पहनने का एक रूल था। पलक बताती हैं, जब मैं सलमान सर के साथ अंतिम में असिस्टेंट डायरेक्टर थी, मुझे नहीं लगता कि ज़्यादा लोगों को यह बात पता है, सलमान सर का रूल था कि किसी भी लड़की की नेकलाइन लो नहीं होनी चाहिए। सभी लड़कियां अच्छी लड़कियों की तरह पूरी ढंकी होनी चाहिए।

Palak Tiwari से पूछा गया कि Salman Khan के सेट पर ऐसे नियम क्यों हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया, वह ट्रेडिशनल लिस्ट हैं, बेशक वह बोलते थे कि जो पहनना है पहनो, लेकिन उनका ऐसा रहता था कि मेरी लड़कियां हमेशा प्रोटेक्टेड रहनी चाहिए। अगर आसपास ऐसे आदमी हैं जिन्हें वे पर्सनली नहीं जानतीं, यह उनकी पर्सनल जगह तो थी नहीं जो वह सब पर भरोसा करते हों, उनका सोचना है कि लड़कियां हमेशा सेफ रहनी चाहिए।

Palak Tiwari बताती हैं, मेरी मॉम ने मुझे देखा, मैंने प्रॉपर शर्ट-जॉगर्स पहनर रखे थे और पूरी कवर्ड थी। वह बोलीं, कहां जा रही हो? इतनी अच्छी तरह से कपड़े कैसे पहने हैं? मैंने जवाब दिया सलमान सर के सेट पर। वह बोलीं, वाह, गुड।

यह भी पढ़ें – शर्ट के बटन खोलकर Salman Khan ने दिया 6 पैक एब्स का प्रूफ, कहा – VFX का कमाल नही है

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है