Ukraine में इन दिनों जैसे हालात हैं उससे पूरी दुनिया वाक़िफ़ है। Ukraine पर रूस के हमले के बाद भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत भारत सहित पड़ोसी देशों के छात्रों को निकाल रही है। भारत सरकार ने बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान सहित कई और देशों की मदद की है और उन्हें युद्धक्षेत्र से सुरक्षित निकाला है। इसी दौरान एक पाकिस्तानी छात्रा आसमा शफीक ने भारत सरकार की जमकर तारीफ की है।
एक वीडियो में आसमा ने कहा है कि मैं Ukraine स्थित भारतीय एंबेसी की बहुत शुक्रगुजार हूं। हम बहुत मुश्किल हालात में थे लेकिन उन्होंने हमें सुरक्षित बाहर निकाला है। मैं इसके साथ ही भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को भी मदद के लिए धन्यवाद देती हूं। भारतीय एंबेसी की वजह से हम सुरक्षित वापस घर वापस जा रहे हैं।
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत Ukraine से 9 बांग्लादेशी नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑपरेशन गंगा के तहत नेपाल और ट्यूनेशिया के छात्रों को भी बचाया गया है।
यह भी पढ़ें – इन लोगों को देना होगा अब Dahej नहीं लेने का घोषणापत्र
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है