Pakistan: इसी महीने होगी PM पद से Imran Khan की विदाई!

0
422

जो Imran Khan (Pakistan Prime Minister Imran Khan) सेना के दम पर जीत हासिल कर Pakistan के प्रधानमंत्री बने थे उनकी विदाई इसी महीने Pakistan के प्रधानमंत्री पद से होती हुई नजर आ रही है। हालात कुछ ऐसे हो चले हैं कि Imran Khan खुद तो डूबती नाव में सवार नजर आ रहे हैं साथ ही सेना को भी डूबो रहे हैं। दरअसल Pakistan में अंदरूनी हालात ऐसे हो गए हैं कि अब Pakistan में Imran Khan के साथ साथ सेना के खिलाफ भी माहौल बनता नजर आ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक सेना के शीर्ष अधिकारी चाहते हैं कि Imran Khan अपने पद से इस्तीफा दे दें। जानकारी के मुताबिक सेना के शीर्ष अधिकारी ये चाहते हैं कि 22-23 मार्च को Pakistan में इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC)  के सम्मेलन के बाद Imran Khan प्रधानमंत्री पद छोड़ दें क्योंकि Pakistan पहले ही गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है और Pakistan में जिस तरह से राजनीतिक उथल-पुथल हो रही है वो देश के हित में नहीं है

पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो जनरल बाजवा ने तीन अन्य वरिष्ठ लेफ्टिनेंट जनरल के साथ बैठक की जिसमें ये फैसला लिया गया कि Imran Khan को प्रधानमंत्री पद से हटाया जाए साथ ही Imran Khan को बचने के लिए कोई रास्ता ना देने का फैसला भी किया गया वहीं Imran Khan सरकार अपने सबसे बुरे दौर से भी गुजर रही है। Imran Khan के खिलाफ विपक्षी पार्टियां लामबंद होती नजर आ रही है और उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 25 मार्च को विपक्षी दलों के नेताओं ने नेशनल असेंबली की बैठक भी बुलाई है। विपक्षी नेता उन्हें अर्थव्यवस्था और विदेश नीति के कुप्रबंधन के लिए जिम्मेदार मानते हैं। लिहाजा 2018 में सत्ता में आने के बाद से अविश्वास प्रस्ताव Imran Khan के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है

अगर Pakistan के प्रधानमंत्री पद से Imran Khan की विदाई होती है तो इसका सीधा असर Imran Khan के राजनीतक करियर पर भी पड़ेगा और पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी को खत्म करना भी Imran Khan के लिए बड़ी चुनौती होगा।

यह भी पढ़ें – मज़बूत होंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिश्ते: PM Modi और स्कॉट मारिसिन के बीच शिखर वार्ता

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है