पाकिस्तान की तरफ से भारत में लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा था. जिसका जवाब भारतीय सेना द्वारा बराबर दिया गया. लेकिन अब पाकिसतान ने सीमा पार करने की हिमाकत की है. पंजाब के गुरदासपुर में भारत-पाकिस्तान बार्डर इलाके से भारत में आतंक फैलने की पाकिस्तान की साजिश बेनकाब हुई है.
सुरक्षाबलों को गुरदासपुर में भारी संख्या में ग्रेनेड मिले हैं. पंजाब के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को कहा कि सुरक्षा बलों ने गुरदासपुर जिले में 11 हैंड ग्रेनेड जब्त किए हैं। संदेह है कि ये सभी ड्रोन पाकिस्तान की सीमा से ड्रोन के जरिए गिराए गए हैं। संदेह है कि ये सभी ग्रेनेड पाकिस्तान के रावलपिंडी में बनाया गए थे.
शनिवार की देर रात चकरी बॉर्डर पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में एक ड्रोन को एंटर करते देखा था। शनिवार देर रात पाकिस्तान की तरफ से आए एक ड्रोन पर बीएसएफ के जवानों ने कई राउंड फायरिंग की. जिसका पंजाब पुलिस ने भी मुहतोड़ जवाब दिया. मगर मार गिराने में सफल नहीं हो पाए। इसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया।
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है