Oscars 2023: ऑस्कर्स में दिखा ‘नाटू-नाटू’ का जलवा, Deepika Padukone की स्पीच ने जीता दिल

0
182

हर फिल्म को बनाने में काफी वक़्त और मेहनत लगती है बावजूद इसके जो फिल्म Oscars तक चली जाती है उसकी बात ही कुछ और होती है। Oscars 2023 कई मायनों में भारत के लिए खास रहा। न सिर्फ Deepika Padukone पहली बार बतौर प्रिजेंटर ऑस्कर्स में पहुंची बल्कि एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला।

इस बार Oscars में The Elephant Whisperers को Best Documentary (Short Subject) कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला। वहीं राजामौली ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत किसी से कम नहीं है। भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म All That Breathes को भी Best Documentary Feature कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। हालांकि इनमें से किसी को अवॉर्ड नहीं मिला। हालांकि RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने ऑस्कर्स में सभी का दिल जीत लिया। इस परफॉर्मेंस के बाद ऑडिटोरियम में बैठी ऑडियंस ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

RRR के सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ के लिए अवॉर्ड लेने एमएम कीरावानी और चंद्राबोस एक साथ पहुंचे। स्टेज पर आकर कीरावानी ने कहा- मैं कारपेंटरों की आवाज़ सुन सुनकर बड़ा हुआ हूं और आज मैं यहां पर ऑस्कर के साथ खड़ा हुआ हूं। उन्होंने अपने गंजे सिर पर हाथ फेरा और गाना गाना शुरू कर दिया। “मेरे दिल में हमेशा से बस एक ही ख्वाहिश थी, और यही ख्वाहिश राजामौली और उनके परिवार की थी। हर भारतीय का गर्व RRR को जीतना चाहिए।”

प्रिजेंटर Deepika Padukone जब स्टेज पर पहुंचीं तो उन्होंने बताया कि RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी है। Deepika Padukone ने कहा कि अगर आपने अभी भी यह गाना सुना नहीं है तो तैयार हो जाइए। इसके बाद स्टेज पर नाटू नाटू की डांस परफॉर्मेंस हुई। Deepika Padukone की स्पीच के दौरान कई बार ज़ोरदार तालियां बजीं और हूटिंग हुई। जब कीरावानी ने अपनी स्पीच दी तो Deepika Padukone इमोशनल होती नज़र आईं।

यह भी पढ़ें – WTC फाइनल में Team India की एंट्री, ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है