Bollywood में इस वक़्त Shah Rukh Khan की फिल्म ‘Pathaan’ कामयाबी के परचम लहरा रही है ऐसे में किंग खान की हर तरफ वाह वाही हो रही है। इतना ही नहीं 57 साल के Shah Rukh Khan ने अपनी सिजलिंग फिज़िक के लिए भी खूब वाहवाही लूटी। इसके बावजूद जब हाल ही में #AskSRK सेशन के दौरान जब एक फैन ने Shah Rukh Khan से पूछ लिया कि उनका हीरो या हीरोइन के पिता के रोल करने का क्या इरादा है? तो किंग खान ने अपने जवाब से उसकी बोलती बंद कर दी।
Shah Rukh Khan ने इस सेशन के दौरान कई फैन्स को जवाब दिए। हाल ही में पठान में Shah Rukh Khan और सलमान खान को साथ देखना फैन्स का लिए किसी ट्रीट से कम नहीं रहा। ऐसे में फैन्स दोनों की अपकमिंग फिल्मों के लिए एक्साइटिड हैं। ऐसे में एक फैन ने Shah Rukh Khan से किसी का भाई किसी की जान का बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन पूछा? ऐसे में Shah Rukh Khan ने फैन को इसका जवाब देते हुए लिखा- ‘भाई की पिक्चर है, देखना तो लाज़मी है।’
Shah Rukh Khan से एक ट्विटर यूजर ने #AskSRK सेशन के दौरान पूछा, ‘तुम इस तरह हीरो का रोल करोगे या कभी फिल्म में हीरो या हीरोइन के पिता बनने का प्लान है?’ Shah Rukh Khan अपनी हाजिरजवाबी के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में उन्होंने इस ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ‘तुम बाप बनो, मैं हीरो ही ठीक हूं।’ Shah Rukh Khan के इस जवाब को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
Tum baap bano…main hero hi theek hoon. https://t.co/E7UfidumyN
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 4, 2023
पठान के बाद Shah Rukh Khan, फिल्म डंकी और जवान में नज़र आएंगे। राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में Shah Rukh Khan की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह भी पढ़ें – Bill Gates ने बनाई रोटी तो PM Modi ने दे डाला सुझाव, कहा – बाजरे के पकवान भी ट्राई कीजिए
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है