जल्द Traffic Violation Premium हो सकता है लागू!

Traffic Rules तोड़ने के साथ साथ अब खराब ड्राइविंग करना भी आपको महंगा पड़ेगा। Insurance Regulatory and Development Authority of India के एक वर्किंग ग्रुप ने Motor insurance premium में Own damage (खुद का नुकसान), Third party के नुकसान की भरपाई और अन्य तरह के insurance premium के साथ Traffic Violation Premium की शुरुआत करने की सिफारिश की है।

Traffic Violation Premium के तहत Traffic Rules का उल्लंघन करने वाले लोगों को अपने Vehicle insurance के लिए अधिक premium का भुगतान करना पड़ेगा। बता दें कि IRDAI के वर्किंग ग्रुप ने Motor insurance में इसके लिए 5th सेक्शन जोड़ने का सुझाव दिया है। IRDAI के इस समूह ने कहा है कि Motor insurance में मोटर के खुद के नुकसान, मूल तीसरे पक्ष का बीमा, अतिरिक्त 3rd पक्ष का बीमा और अनिवार्य Personal accident insurance premium के अलावा Traffic Violation Premium को भी जोड़ा जाए।

Traffic Violation Premium वाहन के पंजीकृत मालिक द्वारा देय होगा, चाहे वह व्यक्ति हो या इकाई। इसका मतलब है कि मालिक अधिकृत वाहन चालक द्वारा होने वाले यातायात के उल्लंघन के लिए पूरी जिम्मेदारी लेगा। काम करने वाले समूह द्वारा प्रदान किए गए According to the table of crimes, शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 100 प्वाइंट की पेनाल्टी लगायी जाएगी, जबकि Wrong parking करने पर यह पेनाल्टी 10 प्वाइंट के बराबर होगी। प्रीमियम का अमाउंट इन Penalty points से Link होगा।

आप जितनी बार Traffic Rules का उल्लंघन करेंगे, Wrong parking करेंगे, आपको उतना अधिक प्रीमियम देना होगा। साथ ही इस प्रीमियम का भुगतान ड्राइवर के बदले वाहन मालिक को करना होगा।

AB STAR NEWS  के  ऐप को डाउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम  और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते हैं