अब अश्लील और भड़काऊ ‘Bhojpuri Songs’ अपलोड करने वालों की ख़ैर नहीं

0
192

अच्छे गाने इंसान का दिल खुश करते हैं वहीं आज कल अश्लील और Bhojpuri Songs भी अक्सर सुनने को मिल जाते हैं। अब इस तरह के ख़राब गाने सुनने वालों की मुसीबत बढ़ गई है। बिहार में डबल मीनिंग, अश्लील और जातिसूचक Bhojpuri Songs पर सख्ती की गई है। अब सोशल मीडिया पर अश्लील और भड़काऊ Bhojpuri Songs अपलोड करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

अश्लील और भड़काऊ Bhojpuri Songs के संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। महिलाओं और अनुसूचित जाति के लोगों को ठेस पहुंचाने वाले गाने भी पुलिस की रडार पर होंगे। महाशिवरात्रि और होली जैसे त्योहारों पर खास सतर्कता बरती जाएगी।

पुलिस मुख्यालय की ओर से गुरुवार को बिहार के सभी जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर आजकल कुछ ऐसे Bhojpuri Songs वायरल हो रहे हैं, जिनमें द्विअर्थी, जातिसूचक, महिला और अनुसूचित जाति विरोधी शब्दों और भाषा का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे गायक अपने गानों में किसी जाति का महिमामंडन करते हैं और दूसरी जाति को नीचा दिखाते हैं। इससे सामाजिक सद्भाव और माहौल बिगड़ने की आशंका है।

Bhojpuri और सीवान में 11 फरवरी को इस तरह के गानों के खिलाफ विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन देखा जा रहा है कि यह प्रवृत्ति कम होने की बजाय बढ़ती जा रही है। पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया कि महाशिवरात्रि, होली जैसे त्याहोरों को देखते हुए इस तरह के अश्लील और विद्वेष फैलाने वाले गानों पर खास सतर्कता बरती जाए। साथ ही ऐसे गाने अपलोड करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें – चीनी उद्योग के 120 साल पूरे होने पर CM Yogi ने कही ये बात

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है