Corona काल में किसी हॉस्पिटल में एडमिट होने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी लेकिन अब KGMU में Corona की Vaccine की दोनों डोज़ लगे मरीज़ों को सीधे इलाज मिलेगा। ऐसे मरीज़ों को ओपीडी के बाद अब भर्ती में भी राहत मिलेगी।
केजीएमयू में ऑपरेशन से पहले अभी तक Corona जांच कराई जाती थी। अब उसमें भी मरीज़ों को राहत दी गई है। केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। सिर्फ सांस के रोगियों को ही Corona की जांच करानी होगी।
KGMU की ओपीडी में रोजाना दो हजार से अधिक मरीज आ रहे हैं। Corona का प्रकोप कम हो रहा है। नतीजतन मरीज़ों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी तरह संस्थान में 4500 बेड हैं। अभी तक भर्ती व ऑपरेशन के मरीज़ों को Corona की नेगेटिव RT-PCR report दिखाने के बाद ही इलाज मुहैया कराया जाता है। Corona की चाल धीमी हो गई है। लिहाजा अब Corona जांच की अनिवार्यता भर्ती मरीजों के लिए भी खत्म कर दी गई है। Vaccine की दोनों डोज लगे मरीज़ों को प्रमाण-पत्र दिखाने के बाद भर्ती किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें – बुलडोज़र पर भारी पड़ी Cycle,सपा ने BJP को इस तरह दिया जवाब
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है