अब जुमे में नहीं, रविवार को होगी UP के Madarso में छुट्टी

0
288

एक वक़्त था जब मदरसों (Madarso) में शुक्रवार को छुट्टी रहती थी लकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब ये छुट्टी रविवार को दी जाएगी। उत्तर प्रदेश के अनुदानित, गैर अनुदानित मान्यता प्राप्त Madarso में एक समान ड्रेस कोड और शुक्रवार के बजाए रविवार को साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था लागू किए जाने का प्रस्ताव लाया गया है।

मंगलवार को UP मदरसा शिक्षा परिषद (Madrasa Education Council) की अशासकीय अरबी फारसी मदरसा, मान्यता, प्रशासन व सेवा विनियमावली 2016 में संशोधन के लिए बुलाई गई बैठक में यह प्रस्ताव लाया गया। परिषद के चेयरमैन डॉ. इफ्तेखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कामिल व फाजिल की डिग्रियों की समकक्षता के लिए Madarsa Board को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने, फाजिल के बाद मदरसा शिक्षक की पात्रता परीक्षा में बैठने की अनुमति दिए जाने का भी सुझाव दिया गया।

Madarso के शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों के निलम्बन, निष्कासन और अपील के संबंध में सभी के हित सुरक्षित करने के लिए नियम बनाए जाने, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही पर अंतिम निर्णय रजिस्ट्रार-निरीक्षक के स्तर से लिए जाने का प्रस्ताव भी बैठक में लाया गया। Madarso में शिक्षण शुल्क के अलावा आंशिक शुल्क लागू किए जाने, मदरसों का एकेडेमिक कैलेण्डर लागू किए जाने और जनवरी में शीतकालीन अवकाश की व्यवस्था किये जाने का भी प्रस्ताव लाया गया। परिषद के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह ने यह जानकारी दी है। उधर, परिषद के चेयरमैन डा. इफ्तेखार जावेद ने कहा कि इन प्रस्तावों और सुझावों को आगे परिषद की बैठक में लाया जाएगा और उस पर सम्यक विचार के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।

आजमगढ़ जिले में एसआईटी की जांच में 219 मदरसे कागजों पर चलते पाने के मामले में अब कानूनी कार्रवाई होगी। उ.प्र.मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डा. इफ्तेखार जावेद ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इन 219 मदरसों में से 39 Madarso को 2014-15 और 2015-16 में तत्कालीन सपा सरकार के कार्यकाल में मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत सरकारी भुगतान भी किया गया।

यह भी पढ़ें – ठंड और Corona के चलते Yogi सरकार ने रैन बसेरों के लिए जारी किए निर्देश

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है