एक तरफ Coronavirus का कहर ऊपर से इसकी जांच कराने में आम आदमी की जेब ढीली हो जाती है। अब Delhi में RT PCR जांच कराना सस्ता हो गया है।

Delhi में अब RT PCR जांच महज 500 रुपये में होगा। पहले यह दर 800 रुपये थी। Delhi सरकार की ओर से इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया है। Delhi के सभी निजी लैब, अस्पताल में यह नई दरें लागू होंगी। यही नहीं घर बैठे जांच का सैंपल देने वालों को भी अब कम पैसे देने होंगे। सरकार ने अब घर से सैंपल देने की दर 1200 रुपये से घटाकर 700 रुपये कर दी है।

रैपिड एंटीजन किट से जांच कराने के लिए अब 300 रुपये देने होंगे। वर्तमान में कई निजी अस्पताल रैपिड एंटीजन किट जांच के लिए अलग-अलग कीमत ले रहे थे। कई अस्पताल तो 500 रुपये तक वसूल रहे थे, लेकिन अब सभी निजी अस्पतालों को रैपिड एंटीजन जांच के लिए 300 रुपये ही लेने होंगे।

Delhi में यह दूसरा मौका है जब Covid जांच की दरें घटाई गई हैं। इससे पहले 30 नवंबर 2020 में Covid जांच की दरें घटाई गईं थीं। उस समय Delhi में RT PCR जांच की दर 2400 रुपये थी। अब एक बार फिर इसकी दरें घटाने की जानकारी ट्वीट करके देते हुए CM Arvind Kejriwal ने कहा कि Covid जांच की दरें घटाने का फायदा आम आदमी को होगा। सरकार को उम्मीद है कि दरें सस्ती करने से लोग जांच कराने के लिए भी आगे आएंगे। इससे Corona संक्रमितों की पहचान करके उसे आगे फैलने से भी रोका जा सकेगा।

AB STAR NEWS  के  ऐप को डाउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम  और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है