पार्टी करने का जिन लोगों को शौक होता है वो हर हालत में घर से निकल ही पड़ते हैं लेकिन इस बार भी Corona virus का ख़तरा मंडरा रहा है साथ ही Omicron ने भी लोगों की नींद उड़ा रखी है। नए साल के चलते 31 दिसंबर की रात 8 बजे के बाद Connaught Place में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। यहां निर्धारित पार्किंग में ही वाहनों को खड़े करने की अनुमति मिलेगी।
Connaught Place, हौज खास, खान मार्केट समेत प्रमुख जगह जहां बाजारों, रेस्त्रां या होटलों में नए साल का जश्न मनाने लोग पहुंचते हैं वहां Traffic Police तैनात रहेगी। बता दें कि पुलिसकर्मी ड्रंकन ड्राइविंग, अवैध पार्किंग, लापरवाही से वाहन चलाना समेत अन्य यातायात नियम तोड़ने वाले चालकों पर कार्रवाई करेंगे। Delhi Traffic Police के संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर के मुताबिक Omicron संक्रमण के मद्देनजर नए साल पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि सड़कों पर यातायात व्यवस्था बनी रहे और वाहनों की आवाजाही सुगम रहे।
ख़बरों के मुताबिक, Connaught Place में तय जगहों से आगे रात आठ बजे के बाद सार्वजनिक और निजी सभी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इनर, मिडिल और आउटर सर्किल पर भी वाहनों को केवल पूर्व में बुक होटल और रेस्त्रां की स्लिप दिखाने पर ही जाने दिया जाएगा। पार्किंग फुल होने पर वाहनों को जाने नहीं दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें – करने जा रहे हैं पार्टी तो जान लें Omicron के चलते Delhi में इन…
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है