एक तरफ तो द्वारका एक्सप्रेसवे को लेकर कैग (CAG)की रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है। आलम ये है कि केंद्र सरकार के ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने पहली बार जवाब दिया है। कैग रिपोर्ट पर बोलते हुए Nitin Gadkari ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर घोटाले की बातें गलत हैं। उन्होंने कहा कि इसके उलट द्वारका एक्सप्रेस वे पर 12 फीसदी पैसे बचाए गए हैं।
CAG रिपोर्ट को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर
कैग रिपोर्ट को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। दिल्ली विधानसभा के मौजूदा सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। आप विधायकों ने द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण सहित केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए केन्द्र पर हमला बोला।
द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण में ज़्यादा पैसे खर्च किए गए
10 अगस्त को संसद में पेश कैग रिपोर्ट में कहा गया है कि द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण में तय रकम से ज़्यादा पैसे खर्च किए गए। इसको लेकर विपक्ष ने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। कैग रिपोर्ट पर उठते सवाल को लेकर Nitin Gadkari ने कहा कि इस रिपोर्ट का आकलन सही नहीं है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि द्वारका एक्सवेसवे 29 किमी का है।
हमने इस प्रोजेक्ट पर 12 फीसदी कम खर्च किया : Nitin Gadkari
Nitin Gadkari ने कहा कि हमने जो कैबिनेट नोट भेजा था उसमें लिखा था कि हम 5 हजार किमी टू लेन रोड बनाएंगे और उसकी कीमत 91 हजार करोड़ रुपए होगी। इसमें से फ्लाईओवर और रिंगरोड की कीमत इस्टीमेटेड डीपीआर बनने के बाद तय करने की बात हुई थी। उन्होंने कहा कि समस्या यह है कि जिसे वह 29 किमी बोल रहे हैं, वह 230 किमी है। उन्होंने कहा कि इसमें कुल 6 टनल हैं और यह 563 किमी टोटल लेन का रोड है। जो टेंडर निकाला गया था, वह 206 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर का था। गडकरी ने कहा कि हमने इस प्रोजेक्ट पर 12 फीसदी कम खर्च किया है।
हमसे गलती यह हो गई कि हमने लिखित में रिकॉर्ड नहीं दिया: Nitin Gadkari
Nitin Gadkari ने बताया कि हमारे अधिकारियों ने यह बात सीएजी के सामने चर्चा में रखी थी। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि चर्चा में अधिकारी हमारी बात मान गए थे। लेकिन हमसे गलती यह हो गई कि हमने यह बात लिखित में उन्हें नहीं दी। Nitin Gadkari ने कहा कि जहां तक घोटाले की बात है, मीडिया से लेकर विपक्ष तक से कह रहा हूं, हम टाइम बाउंड हैं, रिजल्ट ओरिएंटेड हैं और करप्शन फ्री हैं। इतना ही नहीं, गडकरी ने कहा कि इस सरकार में मैंने 50 लाख करोड़ के काम करवाएं हैं। एक भी काम में कोई भी ठेकेदार या अन्य कोई कह दे कि उसे एक भी पैसा देना पड़ा हो तो जो बोलेंगे सज़ा भुगतने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें – Rahul Gandhi ने शेयर किया सब्जी वाले रामेश्वर का वीडियो, रामेश्वर बोले – कृष्ण-सुदामा जैसा मिलाप
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है