jhund
jhund

महानायक अमिताभ बच्चन ‘Jhund’ में दिखाएंगे कमाल

Coronavirus का ख़तरा कम होते ही बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan की फिल्म झुंड की Release date सामने आ गई है। यह फिल्म इस साल 18 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

नागराज मंजुले के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Jhund’ की Release date Coronavirus के चलते टल गई थी। Government ने हाल ही में थिएटर्स में 100 फीसदी कैपेसिटी की अनुमति दी है तो मेकर्स अपनी-अपनी फिल्मों की Release Date अनाउंस करने में जुट गए हैं।

Amitabh Bachchan ने Instagram पर Film Jhund की Release date confirmed की है। उन्होंने Film का एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”Covid ने पीछे की ओर धकेल दिया, लेकिन अब वापसी का समय है। ‘Jhund’ 18 जून, 2021 को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।” कुछ समय पहले मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया था, जिसमें Amitabh Bachchan कहते हैं, ”Jhund नहीं कहिए सर, टीम कहिए टीम।”

Oscar सच्ची घटना से प्रेरित है ऑस्कर में जाने वाली ‘बिट्टू’

कुछ दिनों पहले Amitabh Bachchan ने फिल्म मेडे की शूटिंग शुरू की है। इसमें Ajay Devgan, Rakul Preet लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में पायलट की भूमिका में दिखाई देंगे। इसका निर्देशन भी खुद Ajay Devgan, कर रहे हैं। दोनों सितारों ने 7 साल पहले फिल्म सत्याग्रह में काम किया था। यह पहली बार होगा जब Ajay Devgan, के निर्देशन में Amitabh Bachchan काम कर रहे हैं। बताते चलें कि इससे पहले Ajay Devgan और Amitabh Bachchan ‘मेजर साहब’ और ‘खाकी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Jhund में Amitabh Bachchan बिजय बरसे के रोल में नजर आएंगे, जो स्ल्म सॉकर के फाउंडर हैं। मेकर्स ने इस फिल्म को फरवरी, 2019 में रिलीज करने का प्लान बनाया था। इसके बाद यह 8 मई, 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन Coronavirus के चलते टल गई। अब आखिरकार Film की Final Release Date सामने आ गई है।

AB STAR NEWS  के  ऐप को डाउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम  और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है