जो लोग ऐसा सोच रहे हैं कि Corona virus से निजात मिल गई है उनको ये ख़बर ज़रूर पढ़नी चाहिए। दुनियाभर में Omicron के मामले कम हो गए हैं लेकिन इसी बीच Israel (इजरायल) ने दावा किया है कि एक नए Variant से लोग संक्रमति हो रहे हैं।
देश के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार(16 मार्च) को कहा कि दूसरे देश से इजरायल पहुंचे दो यात्री नए Variant से संक्रमति पाए गए। हालांकि WHO ने अब तक इसपर कोई बात नहीं की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नया स्ट्रेन Omicron के दो सब Variant का मिलाजुला रूप है। यह बीए 1 और बीए 2 से मिलकर बना है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि दुनियाभर में यह नया Variant अभी वैज्ञानिकों के लिए अनजान है। इस Variant से संक्रमित होने पर लोगों को हल्का बुखार आता है। इसके अलावा सिरदर्द होता है। इस Variant से संक्रित होने पर किसी खास ट्रीटमेंट की ज़रुरत नहीं पड़ती है।
यह भी पढ़ें – हार के बाद Akhilesh Yadav को पिलाई गई बिना चीनी की चाय
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है