न देखी होगी कभी ऐसी Shaadi, न देखे होंगे ऐसे ‘Dulha-Dulhan’

0
226

शादी होना कोई बड़ी बात नहीं हैं। अकसर आपको आपने आस पास किसी न किसी की बारात जाते हुए नज़र आ ही जाती होगी। शादी (Shaadi) की अगर बात करें तो लोगों की भव्य शादियों के बारे में तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन क्या कभी किसी पेट डॉग की Shaadi के बारे में सुना है। लेकिन एक परिवार ने अपने पेट डॉग की भव्य Shaadi का आयोजन किया। इस दौरान विभिन्न रीति-रिवाजों का पालन तो किया ही गया, साज-सज्जा भी देखने लायक थी।

खास बात यह थी कि इस Shaadi को भारतीय परंपरा के अंदाज में पूरा किया गया। इसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर हतिंदर सिंह ने शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि Shaadi में आए हुए मेहमान खूब एंजॉय कर रहे हैं। इस दौरान लोगों के खाने-पीने का भी खास इंतज़ाम किया गया है।

Shaadi में दूल्हा बना एक पेट डॉग इलेक्ट्रिक कार में सवार होकर आता है। इस दौरान वह परंपरागत ढंग से पगड़ी पहने हुए दिखाई दे रहा है। कार के आगे दिल की आकार में एक कार्ड लगा हुआ है, जिस पर लिखा हुआ है रियो और रिया। इसके अलावा दुल्हन बनी डॉग ने लाल रंग का दुपट्टा पहना हुआ है। डॉग ब्राइड को रस्मो-रिवाज के बीच शादी की जगह ले जाया जाता है।

वरमाला के दौरान दोनों पेट डॉग्स को साथ लाया जाता है। सभी रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन बनी डॉग डोली में सवार होकर अपने ससुराल ले जाई जाती है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से करीब 20 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, डॉग्स की भारतीय स्टाइल में शादी। एक यूजर ने इस तरह से पेट्स की Shaadi करने की काफी तारीफ की है।

यह भी पढ़ें – Shraddha Kapoor ने भी की थी एग्ज़ाम में चीटिंग, जानें किस जगह लिखे थे जवाब

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है