नीतू कपूर ने कहा, ऋषि कपूर ने टेलीग्राम भेजकर किया था प्रपोज
फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल्स हैं जो शायद कभी भुलाये नहीं जा सकते हैं। इन जोड़ियों में, अमिताभ बच्चन-जया बच्चन और ऋषि कपूर-नीतू सिंह जैसी कई जोड़ियाँ शामिल हैं। आज भले ही ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका परिवार और फैंस उन्हें एक पल के लिए भी भूल नहीं सके हैं। आए दिन ऋषि कपूर का परिवार उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर याद करता रहता है। इसी बीच ऋषि की पत्नी एक्ट्रेस नीतू सिंह सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के मंच पर पहुंचीं। जहां उन्होंने सबके सामने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। नीतू सिंह ने बताया की ऋषि कपूर ने उन्हें कैसे टेलीग्राम भेजकर प्रपोज किया था।
https://www.instagram.com/tv/CM3wB66HDrX/?utm_source=ig_web_copy_link
आपको बता दें कि ऋषि कपूर के निधन के बाद से नीतू सिंह पहली बार किसी मंच पर पहँची हैं। बता दें की ‘इंडियन आइडल 12’ का ये एपिसोड ऋषि कपूर और नीतू कपूर स्पेशल होगा। इस एपिसोड के दौरान नीतू कपूर ने बताया कि कैसे ऋषि कपूर ने उन्हें टेलीग्राम भेजकर प्रपोज़ किया था। जिसके बाद आगे वो कहती हैं कि, ‘उस वक्त वो कश्मीर में शूटिंग कर रही थीं और ऋषि कपूर पेरिस में थे और अचानक शूटिंग के दौरान ही उन्हें ऋषि का टेलीग्राम मिला जिसमें लिखा था कि वो उन्हें काफी मिस करते हैं और उन्से प्यार करते हैं।’
Sachin Tendulkar हुए Corona Positive
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है