NEET UG 2023 : कल नहीं होगा इस जगह NEET Exam, जल्द होगा नई डेट का ऐलान

0
243

एक तरफ बच्चे NEET UG 2023 के लिए तैयारी कर रहे हैं तो वहीं मणिपुर में आरक्षण विवाद को लेकर भड़की हिंसा के चलते कल 7 मई को होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET स्थगित कर दी गई है। जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र मणिपुर में है, उनकी परीक्षा कल नहीं होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही नई तिथि का ऐलान करेगा।

शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने एनटीए को पत्र लिखकर मणिपुर की स्थिति के मद्देनजर परीक्षा को रीशेड्यूल करने का अनुरोध किया था। केंद्रीय मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने नीट के स्थगित होने पर कहा, ‘मणिपुर की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मैंने NEET परीक्षा को टालने का अनुरोध किया था। राज्य में इंटरनेट सेवा बाधित है। ऐसी स्थिति में विद्यार्थी परीक्षा में नहीं बैठ सकते। नई परीक्षा तिथि जल्द तय होगी। मणिपुर के दो परीक्षा केंद्रों पर 5751 विद्यार्थियों को परीक्षा देनी थी। एनटीए ने मणिपुर के परीक्षा केंद्रों में एग्जाम स्थगित होने का नोटिफिकेशन भेज दिया है।’

कल(7 मई) रविवार को देश भर के मेडिकल, डेंटल और आयुष कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमएस समेत विभिन्न कोर्सेज में दाखिले के लिए NEET UG 2023 का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी। परीक्षा में कौन से डॉक्यूमेंट लाने हैं, ड्रेस कोड क्या है, रिपोर्टिंग टाइम क्या है, इस संबंध में एनटीए गाइडलाइंस जारी कर चुका है। बता दें कि मणिपुर में मैतेई आरक्षण विवाद में भड़की हिंसा में अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है। 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हिंसा को देखते हुए राज्य के कई जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है। राज्य के हिंसा प्रभावित जिलों के सैंकड़ों लोग पड़ोसी राज्य असम और मिजोरम की शरण ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें – Dipika के पति को कभी पिता के इलाज के लिए बेचनी पड़ी थी कार

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है