40 डिग्री की गर्मी में ‘Panchayat 3’ की शूटिंग करके बेहाल हुईं Neena Gupta

0
172

इस वक़्त देश के कई हिस्सों में ऐसी गर्मी पड़ रही है कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं काम करने के लिए सभी को बाहर तो निकलना ही पड़ता है। टीवी एक्ट्रेस Neena Gupta फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक में बिज़ी चल रही हैं। अमेजन प्राइम वीडियो के वेब सीरीज ‘पंचायत’ में उन्होंने प्रधान की पत्नी मंजू देवी का किरदार किया। Neena Gupta को इसमें काफी पसंद किया गया।

‘पंचायत’ के दोनों सीजन हिट रहे हैं। इस वक्त मध्य प्रदेश में ‘पंचायत 3’ की शूटिंग चल रही है। Neena Gupta इंस्टा स्टोरी पर वेब सीरीज की शूटिंग को लेकर लगातार अपडेट शेयर कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सेट पर किस तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। देश के ज़्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई जगहों पर तापमान 40 से 45 डिग्री तक पहुंच गया है। ऐसे में शूटिंग करना बिल्कुल भी आसान नहीं है।

शेयर किए वीडियो में Neena Gupta ‘पंचायत’ के किरदार के लुक में हैं। उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहनी है। वह कहती हैं, ’40 डिग्री गर्मी है, बहुत गरम है, छाता ऊपर से निकल जाता है, धूप में लगता है सब जल गया, मैं बॉम्बे में आउंगी तो कोई पहचानेगा नहीं। पर कोई नहीं एक्टिंग है तो करनी है।’ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘एक एक्टर की धूप कथा।’ बता दें कि उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर भी एक वीडियो शेयर किया है जहां ग्राम पंचायत फुलेरा की झलक दिखाई है। उनके साथ सेट पर रघुबीर यादव भी बैठे हुए हैं।

‘पंचायत’ वेब सीरीज को चंदन कुमार ने लिखा है। इसके निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा हैं। बता दें कि Neena Gupta के वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया, ‘मैम हम सब आपको बहुत पसंद करते हैं। इतना कर लो हमारे लिए। पंचायत 3 का इंतजार हम सबको है।’ एक फैन ने कहा, ‘मैम आपसे 28 को मिलूंगा आकर, सेट पर अम्मा जी को लेकर आ रहा हूं।’ एक ने कहा, ‘नीना जी, प्रोडक्शन वालों को फैन्स और स्प्रे मिस्ट लगाने को कहिए चारों तरफ। कम से कम मॉइश्चर रहने से डिहाइड्रेशन कम होगा।’

यह भी पढ़ें – ऑक्सीजन सपोर्ट पर AAP नेता Satyendar Jain, बिगड़ी हालत देखकर दूसरे अस्पताल में किया शिफ्ट

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है