बदलते वक़्त के साथ ही अब लोग Web Series देखना ज़्यादा पसंद करने लगे हैं। आज कल ओटीटी और Web Series का चलन भी है। बड़े-बड़े स्टार्स OTT पर डेब्यू कर रहे हैं और इस नए अवसर का फायदा उठा रहे हैं। वहीं Bollywood एक्टर Nawazuddin Siddiqui ने हाल में ही कहा कि उन्हें अब Web Series करने में कोई दिलचस्पी नहीं है।
Nawazuddin Siddiqui अपनी आने वाली फिल्मों पर ध्यान दे रहे हैं। बता दें कि Nawazuddin Siddiqui की अपकमिंग फिल्मों की सूची में ‘नो लैंड्स मैन’, ‘अदभुत’, ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘हीरोपंती 2’ और ‘जोगिरा सारा रा रा’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। वहीं ऐक्टर की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की लिस्ट में फिलहाल कोई भी Web Series नहीं है।
Nawazuddin Siddiqui ने ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी सुपरहिट Web Series में काम किया है। उन्होंने एनएसडी से पढ़ाई करने के बाद 15 साल तक स्ट्रगल किया। छोटे-मोटे कई साल रोल्स करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में Nawazuddin Siddiqui को ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से फेम मिला।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Nawazuddin Siddiqui ने कहा, ‘आजकल बहुत सारी Web Series बनाई जा रही है क्योंकि पीआर और मार्केंटिंग मशीनरी के कारण इन्हें बढ़ावा मिल रहा है। हर Web Series की तारीफ हो रही है। इससे बहुत ज्यादा कंफ्यूजन हो जाता है कि वास्तव में कौन सी सीरीज बढ़िया है और कौन सी नहीं।’
कई अवॉर्ड्स जीत चुके Nawazuddin Siddiqui का मानना है कि ‘डिजिटल स्पेस में क्वांटिटी ने क्वालिटी को पछाड़ दिया है। पहले के मुकाबले अब इसमें कुछ नयापन नहीं बचा है। आजकल बहुत सारे स्टार्स इस प्लेटफॉर्म पर फोकस कर रहे हैं, लेकिन मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो झुंड की मानसिकता में विश्वास रखूं। मेरा ज़मीर ये गंवारा नहीं करता।’
Nawazuddin Siddiqui के पास बेशक Web Series न करने की वाजिब वजह हो लेकिन वह ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों में लगातार काम करते रहेंगे। इसे लेकर उन्होंने ये कहा कि ‘वह वेब फिल्म्स करते रहेंगे। क्योंकि ये एक अभिनेता को वैश्विक मंच देता है।’ Nawazuddin Siddiqui का कहना है कि ‘मैं ऐसा इसीलिए करता हूं ताकि मैं बोर न हो जाऊं। विभिन्न तरह की फिल्में करना मुझे पसंद है। इस साल मैं लव स्टोरीज की फिल्में करना चाहता हूं।’
यह भी पढ़ें – Priyanka Chopra के बच्चे की फोटो वायरल, आप भी देखें
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है