Nana Patekar ने फैन को मारा थप्पड़, गिरफ़्तारी की उठने लगी मांग

0
353

इंसान आम हो या खास उसको किसी के साथ बुरा बर्ताव करने का हक़ नहीं होता है। जो इंसान किसी की इज़्ज़त नहीं करता है तो एक दिन बाकी लोग भी उसकी इज़्ज़त नहीं करते हैं। एक वक्त पर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर Nana Patekar बीते कुछ सालों से पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। अब फिर से एक बार Nana Patekar खबरों में हैं और वजह उनका एक वीडियो है। Nana Patekar का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां गुस्से में एक्टर फैन के सिर पर थप्पड़ मारते नज़र आ रहे हैं।

नाना फैन के सिर पर मार देते हैं थप्पड़

Nana Patekar का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो वाराणसी का है, जहां वो फिल्म जर्नी के शूट के लिए मौजूद हैं। वीडियो में दिख रहा है कि Nana Patekar कुछ बात कर रहे होते हैं और तभी एक फैन उनके पास आकर सेल्फी लेने की कोशिश करता है। ये देख नाना का पारा चढ़ जाता है और वो सिर पर थप्पड़ मार देते हैं। वहीं नाना के पास मौजूद एक दूसरा शख्स उसे गर्दन से पकड़कर दूर ले जाता है।

लोगों ने ही इन्हें सिर पर चढ़ाया है

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर Nana Patekar को अधिकतर इंस्टाग्राम यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो नाना की गिरफ्तारी तक की बात कही है। वहीं कुछ का कहना है कि लोगों ने ही इन्हें सिर पर चढ़ाया है। हालांकि इसके बीच कुछ ने एक्टर का भी पक्ष लिया है और शूटिंग के बीच में घुसना गलत बताया है।

यह भी पढ़ें – Subrata Roy death: लम्बी बीमारी के बाद सहारा समूह के संस्थापक Subrata Roy का निधन

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है