देश दुनिया में कल Muharram मनाया जाएगा। Delhi ट्रैफिक पुलिस ने Muharram के मौके पर शहर भर में निकाले जाने वाले ताज़िया जुलूस के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक शहर में शुक्रवार(28 जुलाई) और शनिवार को Muharram मनाया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि शुक्रवार रात करीब 9 बजे छत्ता शहजाद, कलां महल से निकाला जाएगा और कामरा बंगश, चितली कबर, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार और हौज काजी से होकर गुजरेगा। जुलूस को फिर उसी रास्ते से वापस ले जाया जाएगा।
एडवाइजरी में कहा गया है कि यातायात का सुचारू प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए, जामा मस्जिद रोड/चावड़ी, आसफ अली रोड, जेएलएन मार्ग, नई सड़क, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस के बाहरी सर्कल, संसद मार्ग, रफी मार्ग, तुगलक रोड, अशोक रोड, बाराखंभा रोड, केजी मार्ग, जनपथ, लोधी रोड, जोर बाग रोड आदि पर दोपहर 12 बजे से रात 9.30 बजे तक यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा।
कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय की ओर जाने वाली बसें रानी झांसी रोड मंदिर मार्ग-पार्क स्ट्रीट से होती हुई उड़ान मार्ग पर समाप्त होंगी और काली बाड़ी मार्ग से वापस आएंगी। पुलिस एडवाइजरी के मुताबिक ताज़िया जुलूस पूर्वी, उत्तरपूर्वी, शहादरा, उत्तरपश्चिम (इंद्रलोक और जहांगीरपुरी), दक्षिणपूर्वी (निजामुद्दीन), दक्षिण और पश्चिम जिलों में निकाले जाएंगे और ये अपने-अपने जिलों की स्थानीय करबला पर जाकर समाप्त होंगे। नई Delhi रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली बसों को भी आराम बाग पर रोक दिया जाएगा। ध्यान दें कि इस दौरान देशबंधु गुप्ता रोड पर आने वाली और अजमेरी गेट और उससे आगे जाने वाली बसों को आराम बाग पर रोक दिया जाएगा और ये बसें चित्रगुप्त रोड पहाड़गंज के रास्ते वापस जाएंगी।
यह भी पढ़ें – फिल्म ‘Jawan’ के गाने ‘जिंदा बंदा’ में शाहरुख खान के साथ नज़र आईं कई शहरों की डांसर
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है