मुस्लिम धर्म में हर महीने की शुरुआत चांद के मुताबिक ही होती है। चाहे ईद का त्यौहार हो या Muharram की शुरुआत। चांद निकलने के साथ ही नया महीना भी शुरू होता है। अय्यामे अज़ा माहे Muharram का चांद नज़र आ चुका है।
गुरुवार (20 जुलाई) को पहली मोहर्रम(Muharram) होगी। चांद कमेटियों ने बताया कि आशूरा 29 जुलाई को होगा। Coronavirus के चलते कुछ सालों से जुलूस पर पाबंदी थी लेकिन इस बार जुलूस निकलेगा जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। Muharram के दौरान इमामबाड़ों को सजाने के लिए लोग घरों में भी ताज़िए बना रहे हैं।
पुराने शहर के रहने वाले इमरान अख्तर भोले ने इस साल सफेद व गोल्डन कलर के कागज़ से आकर्षक ज़रीह अपने घर में बनायी है। इसकी बाज़ार में क़ीमत करीब 5000 रुपये है। ज़रीह को सफेद और गोल्डन कागज़ के अतिरिक्त सिल्वर टीकी से सजाया है। इसकी गुम्बद कमर की डिजाइन की बनी है जो इसकी खूबसूरती बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें – Ajmer 92 Trailer: फिर सामने आई रेप और ब्लैकमेलिंग की दिल दहला देने वाली कहानी
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है