बच्चों पर मुसीबत आती है तो माता पिता की नीदें हराम हो जाती हैं। शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan को ड्रग केस में अरेस्ट किया गया है। इस परेशानी के वक्त में फैंस उनके साथ हैं और उनका हाल जानना चाहते हैं। 8 अक्टूबर को Gauri Khan के बर्थडे पर फराह खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि बीते दिनों (आर्यन की हिरासत के बाद) उन्होंने देख लिया कि Gauri Khan बहुत स्ट्रॉन्ग हैं।

Shah Rukh Khan – Gauri के करीबियों के हवाले से रिपोर्ट्स आ चुकी हैं कि वे बाहर से स्ट्रॉन्ग दिख रहे हैं लेकिन अंदर से टूटे हुए हैं। रीसेंट रिपोर्ट के मुताबिक, नवरात्र पर Gauri Khan ने आ Aryan के लिए मन्नत मानी थी। वह पूरी टाइम प्रार्थना करती रहीं।

Shah Rukh Khan के फैमिली फ्रेंड ने बताया कि Gauri Khan ने नवरात्र शुरू होने के साथ ही मन्नत मांगी थी। इसके चलते उन्होने चीनी और मीठी चीजें खाना छोड़ दिया है। बता दें कि Aryan Khan के वकील सतीश मानशिंदे और अमित देसाई उनकी बेल के लिए जी-जान से लगे हैं। मुंबई सेशन कोर्ट में जज ने दोनों पक्षों की सुनवाई कर ली है लेकिन बेल पर फैसला 20 अक्टूबर तक सुरक्षित रखा गया है।

AB STAR NEWS  के  ऐप को डाउनलोड  कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम  और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है