आज पूरा देश Pulwama हमले में शहीद हुए जवानों को याद कर रहा है। आज भी जब उस दिन की तस्वीरें जेहन में उभरती है तो रौंगटे खड़े हो जाते हैं। आतंकियों के कायरतापूर्ण हमले में मां भारती के 40 जवान शहीद हो गए थे। आज Pulwama हमले की दूसरी बरसी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। चेन्नई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दो साल पहले आज ही के दिन Pulwama हमला हुआ था। हम उन सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं जो आतंकियों के कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए थे। भारत को अपने सुरक्षाबलों पर गर्व है। सुरक्षाबलों की बहादुरी से कई पीढ़ियों को हमेशा प्रेरणा मिलती रहेगी
Pulwama की बरसी पर बड़ी आतंकी साजिश नाकाम
तमिलनाडु में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में दो रक्षा गलियारों में से एक है जिसके लिए पहले ही 8 हजार 100 करोड़ रूपये का निवेश किया जा चुका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की सरहदों की रक्षा के लिए एक और योद्धा को समर्पित करने पर उन्हें गर्व हो रहा है
AB STAR NEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है