Bigg Boss 16 : विजेता का नाम सुनकर भी MC Stan को अपनी जीत पर नहीं हुआ था यक़ीन

0
206

हर मुक़ाबले में जीत किसी एक की ही होती है। ‘Bigg Boss 16’ का विजेता भी अब सामने आ चुका है। सभी को पता है कि MC Stan ‘Bigg Boss 16’ सीजन के विनर बन चुके हैं। कई लोगों को यह फैसला गलत लग रहा है। अब MC Stan ने बताया कि उन्हें खुद इस बात पर यकीन नहीं हुआ था। उन्हें लग रहा था सलमान खान मज़ाक कर रहे थे।

MC Stan दमदार कंटेस्टेंट शिव को हराकर विनर बने। ज्यादातर लोग मान रहे थे कि टॉप 2 की टक्कर प्रियंका चौधरी और शिव ठाकरे के बीच होगी। हालांकि प्रियंका पहले ही निकल गईं। जीतने के बाद MC Stan ने बताया कि उन्हें कब यकीन हुआ कि वह वाकई जीत गए हैं। शो से कई बार हिम्मत हारने वाले स्टैन जब जीते तो कई लोगों को शॉकिंग लगा। सोशल मीडिया पर भी मेकर्स को बायस्ड बताया जा रहा है। हालांकि पॉप्युलैरिटी चार्ट में MC Stan का नाम कई बार टॉप पर रहा है। वहीं उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। MC Stan को 31.80 लाख का कैश प्राइज, ट्रॉफी और कार मिली है।

जीतने के बाद MC Stan ने एक इंटरव्यू में बताया, मैं समझ नहीं पाया था कि सलमान सर मजाक कर रहे हैं या मैं सच में जीत गया। उन्होंने मेरा नाम भी अनाउंस कर दिया तब तक मुझे लग रहा था कि यह सच नहीं है। लेकिन जब उन्होंने मुझे गले लगाया, तब भरोसा हुआ। यह बहुत अच्छी फीलिंग थी, जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।

MC Stan ने कहा, मुझे लगता है कि यह शो सिर्फ फैन्स और दर्शकों पर आधारित है जिन्होंने मुझे पसंद किया। मैं उनकी वजह से ही ट्रॉफी जीता हूं। लोगों के प्यार और वोट्स के बिना मैं जीत नहीं पाता। जीतने के बाद स्टैन ने मीडिया से कहा था कि उन्हें गेम देर से समझ आया। हालांकि इस बात का पछतावा नहीं है। MC Stan बताते हैं, मुझे यहां जीवन की बड़ी सीख मिली हैं और कुछ सॉलिड रिलेशनशिप्स बनाए हैं जो जीवनभर चलेंगे।

यह भी पढ़ें – विश्वनाथन के परिवार को दिलासा देने वायनाड पहुंचे Rahul Gandhi

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है