Manish Sisodia की मुश्किलें बढ़ी, शराब घोटाले में 5 दिन की CBI रिमांड

0
220

Delhi के उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को शराब घोटाले में गिरफ्तार Manish Sisodia को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। CBI ने 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार को लेकर करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया को रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया था।

पिछले साल जून में दिल्ली के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी हुई थी। सत्येंद्र जैन अभी भी जेल में बंद हैं। अब इस मामले में दिल्ली सरकार के दूसरे मंत्री सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई है। सीबीआई ने सिसोदिया को अदालत में पेश करते हुए उनकी पांच दिन की पुलिस हिरासत मांगी थी। CBI ने अदालत को बताया कि अब तक की छानबीन में पाया गया है कि सिसोदिया ने शराब नीति में बदलाव करने के लिए तत्कालीन सचिव पर मौखिक रूप से दबाव बनाया था। उन्होंने सचिव को एक नया कैबिनेट नोट डालने का निर्देश दिया था।

वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम Manish Sisodia की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता मोहित माथुर ने सीबीआई की दलीलों तगड़ी आपत्ति जताई। मोहित माथुर ने अपनी दलीलों में कहा कि Manish Sisodia को सीबीआई की हिरासत में भेजे जाने की जरूरत नहीं है। सिसोदिया के वकील दयान कृष्णन ने गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए कहा कि सीआरपीसी की धारा-41 में प्राविधान है कि गिरफ्तारी से पहले, आरोपी के परिवार को गिरफ्तारी का आधार बताना जरूरी होता है लेकिन सीबीआई ने इसका पालन नहीं किया।

CBI अधिकारियों का कहना था कि Manish Sisodia सवालों का सही तरह जवाब नहीं दे रहे थे। वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। इसी वजह से उनको गिरफ्तार करना पड़ा। सीबीआई ने सिसोदिया को रातभर अपने मुख्यालय में रखा। सोमवार को सुबह उनका मेडिकल कराने के बाद दोपहर बाद अदालत में उनकी पेशी कराई गई। सीबीआई ने पूछताछ के दौरान उन सवालों को दोबारा पूछा, जिनके आधार पर पूरे मामले में उनकी भूमिका संदिग्ध मालूम पड़ रही है।

यह भी पढ़ें – Prayagraj : उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अरबाज़ एनकाउंटर में ढेर

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है