दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia इस वक़्त जेल में हैं। हाल ही में उन्हें ज़मानत को लेकर झटका लगा है। शराब नीति घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया ने अब जेल के अंदर से एक खत लिखा है। Manish Sisodia ने यह खत देश के नाम लिखा है। हालांकि, उन्होंने इसमें PM Narendra Modi पर भी निशाना साधा है।
Manish Sisodia ने दावा किया है कि पिछले कुछ सालों में देश में 60,000 स्कूल बंद हो गए हैं। Manish Sisodia ने इस खत में मुख्य तौर से पढ़ाई-लिखाई और देश में शिक्षा को लेकर अपनी बात रखी है। बता दें कि अदालत ने मनीष सिसोदिया की हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ा दी थी। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद से सिसोदिया लगातार जेल में बंद हैं। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के CM Arvind Kejriwal और आम आदमी पार्टी के कई नेता पीएम नरेंद्र मोदी पर लगातार जुबानी हमला बोल रहे हैं।
खत के सबसे ऊपर लिखा गया है, ‘तिहाड़ जेल से प्यारे देशवासियों के नाम मेरा पत्र’ बता दें कि इस खत में पीएम मोदी पर निशाना साधने के अलावा Manish Sisodia ने देश के युवाओं का ज़िक्र करते हुए कहा है कि आज देश का युवा विज्ञान और तकनीक की क्षेत्र में कुछ करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा सिसोदिया ने दावा करते हुए कहा कि देश भर में 60,000 सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए, क्यों? Manish Sisodia ने लिखा कि देश की आबादी बढ़ रही है तो स्कूलों की संख्या भी बढ़नी चाहिए।
यह भी पढ़ें – Sidhu Moose Wala का नया गाना ‘Mera Na’ हुआ रिलीज़, खाली ट्रैक्टर देख फैंस हुए इमोशनल
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है