Manish Sisodia की रिहाई पर फिर लटकी तलवार,17 अप्रैल तक जेल से नहीं आ सकेंगे बाहर

0
187

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia को आज फिर कोर्ट से झटका लगा है। दिल्ली के चर्चित शराब नीति घोटाला मामले में Manish Sisodia को अदालत से राहत नहीं मिली है। अदालत ने उनकी न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है। Manish Sisodia की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो गई थी। जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था।

शराब घोटाले में Manish Sisodia पर गंभीर आरोप लगे हैं और गिरफ्तार किये जाने के बाद से वो लगातार जेल में हैं। न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद Manish Sisodia को अदालत में आज पेश किया गया था। दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल से लाकर उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया गया था। बता दें कि Manish Sisodia को विशेष जज एम के नागपाल की अदालत में पेश किया गया था। जांच एजेंसी की अपील पर अदालत ने सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा दिया। जांच एजेंसी ने अदालत से कहा कि इस घोटाले में भ्रष्टाचार को लेकर जांच अब एक बेहद ही अहम मोड़ पर है।

इससे पहले 26 फरवरी को सीबीआई ने Manish Sisodia से लंबी पूछताछ की थी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा भी कस चुका है। आज सिसोदिया की सीबीआई की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने सिसोदिया को राहत नहीं दी है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने Manish Sisodia की न्यायिक हिरासत अब 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें – Mukesh Ambani के इवेंट में सर्व की गई ‘नोट’ वाली डिश

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है