दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता Manish Sisodia के लिए मुश्किलें आसान होने का नाम नहीं ले रही हैं। Manish Sisodia अपनी ज़मानत याचिका पर सुनवाई के लिए CBI कोर्ट पहुंचे। CBI ने Manish Sisodia को कोर्ट में पेश किया। राउज एवेन्यू कोर्ट ने Manish Sisodia को दो दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है।
सीबीआई ने अदालत से Manish Sisodia को तीन और दिनों के लिए रिमांड पर देने की मांग की थी। बता दें कि कोर्ट में CBI ने Manish Sisodia की तीन दिन की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की थी। सीबीआई ने कहा कि अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति से संबंधित कुछ फाइलें व दस्तावेज गायब हैं। उन्हें बरामद करने के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री से पूछताछ करना एवं अन्य आरोपियों से सामना कराना है। इसलिए उनकी रिमांड अवधि बढ़ाई जाए।
आबकारी नीति मामले में आरोपी Manish Sisodia की ज़मानत याचिका पर सुनवाई को अदालत ने दस मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है। इस बीच CBI को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा गया है। गौरतलब है कि गिरफ्तारी के एक दिन बाद सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें – ज़मानत अर्ज़ी में Manish Sisodia ने कहा – ‘मुझे हिरासत में रखने से कुछ हासिल नहीं होगा’
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है