चुनाव ने पहले सभी नेता कुछ न कुछ बोलते हुए आपको मिल जाएंगे वहीं कुछ बड़े नेता जब कुछ गलत बोल जाते हैं जिसे जनता भी पसंद नहीं करती है। कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। जिसके लिए सभी पार्टियां जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge का बयां चर्चा का विषय बन गया है।
Mallikarjun Kharge ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ज़हरीले सांप जैसे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी चखेगा, वह मर जाएगा। कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए Mallikarjun Kharge ने कहा, ‘पीएम मोदी ज़हरीले सांप जैसे हैं। आप सोचेंगे कि जहर है या नहीं। लेकिन आपने चख लिया तो फिर मर जाएंगे।’
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले खड़गे का यह बयान कांग्रेस के लिए चुनावी मुसीबत बन सकता है। खड़गे के बयान पर भाजपा ने हमला बोलना शुरू भी कर दिया है। पार्टी के आईटी हेड अमित मालवीय ने खड़गे के बयान का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कांग्रेस की हताशा दिख रही है। अमित मालवीय ने लिखा, ‘अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का कहना है कि पीएम मोदी ज़हरीले सांप हैं। सोनिया गांधी के मौत के सौदागर वाली टिप्पणी से जो बात शुरू हुई थी, वह जारी है। कांग्रेस लगातार नीचे गिर रही है। कांग्रेस की यह हताशा बता रही है कि वह कर्नाटक में अपनी ज़मीन खो रही है।’
यह भी पढ़ें – Manish Sisodia को अदालत ने नहीं मिली राहत, बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है